मानपुर : विष्णु बिहार कॉलोनी में सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 1.20 लाख की लागत से बने नाले का विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. नाले की लंबाई 1.75 फुट है. यह विनोद सिंह के मकान से सलेमपुर पइन तक है. उद्घाटन के बाद […]
मानपुर : विष्णु बिहार कॉलोनी में सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 1.20 लाख की लागत से बने नाले का विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया. नाले की लंबाई 1.75 फुट है. यह विनोद सिंह के मकान से सलेमपुर पइन तक है.
उद्घाटन के बाद उन्होंने भदेजा में मां-बेटे की हत्या मामले की भी लोगों से जानकारी ली. उन्होंने मामले में संलिप्त लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की. उन्होंने कहा कि मृतका के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये.
श्री कुमार ने सूबे की सरकार पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में हत्या, लूट व फिरौती की घटना में बढ़ोतरी हुई है.
इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, विनोद सिंह, धनराज शर्मा, भोला पटेल व अन्य मौजूद थे.