23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के वार्षिकोत्सव में नाटक का मंचन

स्कूल के वार्षिकोत्सव में नाटक का मंचनफोटो : नाटक का मंचन करते बाल कलाकार काबांकेबाजार. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसावां खुर्द में शनिवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता परसावां खुर्द पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने किया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला पर्षद सदस्य […]

स्कूल के वार्षिकोत्सव में नाटक का मंचनफोटो : नाटक का मंचन करते बाल कलाकार काबांकेबाजार. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसावां खुर्द में शनिवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता परसावां खुर्द पंचायत के पैक्स अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने किया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जिला पर्षद सदस्य तपेश्वर मांझी ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम में नवम् व दशम् वर्ग के छात्र–छात्राओं द्वारा जीवन में शिक्षा का महत्व व प्राणियों पर प्रदूषण का प्रभाव पर विस्तार से चर्चा किया गया. साथ ही, छात्र–छात्राओं द्वारा एकल गीत, सामूहिक गीत, लघु नाटक का मंचन किया गया. वहीं, विद्यालय परिसर में ही बच्चों द्वारा खेलकूद का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र–छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय भलुहार चौगांई, अन्नपूर्णा उच्च विद्यालय इटवां, उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय रौशनगंज में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. वहीं, उच्च विद्यालय लुटूआ, उच्च विद्यालय खजुरिया व उच्च विद्यालय मोनेयां में मैट्रिक के टेस्ट परीक्षा चलने के कारण 22 दिसंबर को मनाया जायेगा. वहीं, जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी परिसर में यह वार्षिकोत्सव प्रभारी प्रधानाध्यापक के गायब रहने के कारण नहीं मनाया जा सका है. विदित हो कि छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में अनियमितता बरते जाने को लेकर एसडीओ ज्योति कुमार के आदेश पर बांकेबाजार बीडीओ संजय कुमार स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था, तब से प्रधानाध्यापक फरार चल रहे हैं. मौके पर प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार गुप्ता, शिक्षिका प्रमीला टैगोर, प्रभा कुमार, शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह के अलावा बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें