गया/वजीरगंज. गया-किऊल रेलखंड पर करजरा स्टेशन पर गुरुवार की शाम सात बजे एक महिला किऊल-गया पैसेंजर से उतरने के दौरान प्लेटफार्म के बजाय पटरी पर आ गयी.
इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पता चला है कि महिला के अंदर गिरते ही ट्रेन खुल गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि महिला करजरा निवासी रामवृक्ष मांझी की पत्नी 45 वर्षीय राजो देवी थी. वह गुरुवार को वजीरगंज बाजार गयी थी. शाम में घर लौट रही थी. उनका कहना है कि शव पूरी रात ट्रैक पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली.
शुक्रवार की सुबह जीआरपी नवादा को सूचना दी गयी. इधर, नवादा जीआरपी के थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे सूचना मिली कि करजा स्टेशन पर एक महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. ट्रेन व संसाधन की कमी के कारण रात को नहीं घटनास्थल पर नहीं पहुंचा जा सका. शुक्रवार को शव को कब्जे में लिया गया. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.