23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कोंच. गांधी इंटर उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक महोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा ने प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये. यह जानकारी प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद सिंह ने दी.शोकसभा का आयोजन किया […]

खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कोंच. गांधी इंटर उच्च विद्यालय में शनिवार को वार्षिक महोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्थानीय विधायक अभय कुशवाहा ने प्रतियोगिता में अव्वल आये बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये. यह जानकारी प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद सिंह ने दी.शोकसभा का आयोजन किया गया कोंच. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन कर बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत स्वर्गीय शशिभूषण सिंह को श्रद्वांजलि दी गयी. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में कामकाज बंद कर दिया गया़ जानकारी के अनुसार, कोंच प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत शशिभूषण सिंह कई माह से एम्स, दिल्ली में भरती थे. इलाज के दौरान ही गुरुवार को उनका निधन हो गया. सूचना मिलने पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को एक मिनट का मौन रख उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की. बीडीओ विनोद कुमार ने बताया कि शशिभूषण सिंह अपने कार्य में दक्ष होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल व्यक्ति थे. उनके व्यक्तित्व से अन्य कर्मचारियों को सीख लेने की जरूरत है. कोराप में आग से धान के 450 बोझे राख पीड़ित किसान आपस में हैं सहोदर भाईप्रतिनिधि, कोंचकोराप गांव में गुरुवार की रात दो खलिहानों में आग लगने से धान के करीब 450 बोझे जल कर राख हो गये. जानकारी के अनुसार, आग से गांव के बाबूलाल यादव व जगदीश यादव के खलिहानों में रखे धान के 450 बोझे जल कर राख हो गये. कोराप पैक्स अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दोनों किसान सहोदर भाई हैं. शुक्रवार की सुबह खलिहान पहुंचने पर आग लगने की जानकारी मिली. इस संबंध में कोराप मुखिया कृष्णनंदन यादव ने बताया कि कोंच सीओ से मिल कर दोनों किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें