औने-पौने दाम पर बेच रहे धान सरकार ने इस बार धान खरीद के लिए बनाये नये नियमनये नियम के कारण पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने में नहीं दिखा रहे उत्साहप्रतिनिधि,फतेहपुरसरकार की तरफ से पैक्स द्वारा धान खरीद की तिथि तय नहीं किये जाने के कारण फतेहपुर प्रखंड के किसान औने-पौने दाम में धान बाजार में बेचने को मजबूर हैं. वहीं, धान खरीद के नये नियम के कारण पैक्स अध्यक्षों में उत्साह नहीं दिख रहा है. इस बार इस बार पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद कर मिलर से उसका चावल बनवा कर सरकार को सौंपना है. साथ ही, धान खरीद का सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए पैक्स अध्यक्षों को एंड्राड मोबाइन फोन लेने का निर्देश दिया गया है. परंतु, अभी तक कई पैक्स अध्यक्षों ने यह मोबाइल नहीं खरीदा है. बीसीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि इस बार पैक्स अध्यक्षों को पहली किस्त के रूप में सरकार से छह लाख की मिलेगी. इससे वे धान खरीद कर उसका चावल बनवा कर एससीआइ को सौंपेगे. उसके बाद ही उनको अगली किस्त का पैसा सरकार द्वारा आवंटित किया जायेगा. इस संंबंध में मोरहे पैक्स अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि सरकार के नये नियम के कारण सभी पैक्सों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्स अध्यक्ष एक बैठक कर निर्णय लेगे कि किसानों से धान खरीदना है या नहीं. इधर, सरकार की तरफ से धान की खरीद की तारीख तय नहीं होने के कारण किसान बाजार में कम कम कीमत पर धान बेच कर नुकसान उठा रहे हैं. मृत्युजंय सिंह, उजला सिंह, कमता सिंह, रवींद्र यादव व विजय कुमार सहित अन्य किसानों ने बताया कि पैक्स द्वारा घान खरीद नहीं होने के कारण उन लोगों को प्रति क्विंटल 200 से 250 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
औने-पौने दाम पर बेच रहे धान
औने-पौने दाम पर बेच रहे धान सरकार ने इस बार धान खरीद के लिए बनाये नये नियमनये नियम के कारण पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने में नहीं दिखा रहे उत्साहप्रतिनिधि,फतेहपुरसरकार की तरफ से पैक्स द्वारा धान खरीद की तिथि तय नहीं किये जाने के कारण फतेहपुर प्रखंड के किसान औने-पौने दाम में धान बाजार में बेचने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement