21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरारू में प्रमुख पति व उप प्रमुख ने बीडीओ को पीटा

गुरारू में प्रमुख पति व उप प्रमुख ने बीडीओ को पीटा पुलिस ने बीडीओ को भरती कराया अस्पताल मेंप्रमुख पति व उप प्रमुख सहित तीन अन्य पंचायत समिति सदस्यों पर प्राथमिकीफोटो-1,2 प्रतिनिध गुरारू गुरारू प्रखंड के बीडीओ संतोष कुमार को सोमवार की दोपहर प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के पति शैलेश सिंह, उप प्रमुख लालदेव यादव, […]

गुरारू में प्रमुख पति व उप प्रमुख ने बीडीओ को पीटा पुलिस ने बीडीओ को भरती कराया अस्पताल मेंप्रमुख पति व उप प्रमुख सहित तीन अन्य पंचायत समिति सदस्यों पर प्राथमिकीफोटो-1,2 प्रतिनिध गुरारू गुरारू प्रखंड के बीडीओ संतोष कुमार को सोमवार की दोपहर प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के पति शैलेश सिंह, उप प्रमुख लालदेव यादव, कोंची पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामजी दास व बरोरह पंचायत के समिति सदस्य दीपक कुमार ने किसी मामले को लेकर पीट कर घायल कर दिया. पिटाई से बीडीओ गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके कान से खून बहने लगा. बीडीओ को पिटता देख उनका अंगरक्षक बचाने दौड़ा. इस दौरान मारपीट कर रहे लोगों ने उसकी बंदूक छीनने का भी प्रयास किया. इस घटना के बाद गुरारू थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बीडीओ को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. इस मामले में बीडीओ के आवेदन पर प्रमुख पति शैलेश कुमार व उप प्रमुख लालदेव यादव सहित अन्य तीन पंचायत समिति सदस्यों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी दस्तावेज को फाड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष के काेंची पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामजी दास ने भी बीडीआे पर दुर्व्यवहार का आराेप लगाते हुए एक आवेदन है. उन्होंने बताया कि याेजनाआें से संबंधित बातचीत के लिए वह प्रमुख पति शैलेश कुमार व उप प्रमुख लालदेव यादव के साथ गये थे. बीडीआे बात करने काे तैयार नहीं थे. इसी को लेकर बहस हुई. मारपीट की घटना गलत है. बीडीआे उन्हें फंसाने के उद्देश्य से गलत आराेप मढ़े हैं. प्रमुख पति शैलेश कुमार व उप प्रमुख लालदेव यादव ने भी आरोप लगाया है कि बीडीआे विकास में हमेशा बाधा डालते हैं. जनवितरण दुकानों की हुई जांचगुरारू. टिकारी एसडीओ दिनेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की जनवितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. यह जांच टिकारी एमओ सुरेंद्र पंडित द्वारा किया गया. जांच के बाद डीलरो में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें