नारायणपुर बाजार में खुला एसबीआइ का सेवा केंद्र फोटो-01,2 स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन करते प्रवेक्षक व मैगरा थाना के सहायक अवर निरिक्षक प्रतिनिधि, डुमरियाप्रखंड के नारायणपुर बाजार में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. बैं के सीएसबी पर्यवेक्षक डब्लू कुमार, मैगरा थाना के अवर सहायक निरीक्षक आशुतोष पाठक व स्थानीय लोगों ने इस शाखा का उद्घाटन किया. इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि बैंक विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से यह छठा ग्राहक सेवा केंद्र खुला है. गंगटी बाजार के ग्राहक सेवा केंद्र के शाखा प्रबंधक निरंजन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया के पति दिलीप पासवान, अमित कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक परमेश्वर दास, जगदीश प्रसाद व ललन प्रसाद आदि मौजूद थे.अभिभावक की शिकायत पर जांच स्कूल पहुंची पुलिस फोटो-03 घटना कि जांच करते मैगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक असुतोष पाठक व पास मे जानकारी देती विद्यालय के प्रभारीप्रतिनिधि, डुमरिया नारायणपुर संकुल संसाधन केंद्र के मध्य विद्यालय, पिपरबार में छात्र सूरज कुमार के साथ मारपीट व हाथ टूटने के मामले की जांच सोमवार को मैगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक आशुतोष पाठक ने की. नंदई पंचायत के जगतपुर निवासी टुनटुन पासवान के बेटे सूरज का 27 नवंबर को स्कूल में हाथ टूट गया था. इसकी शिकायत टुनटुन पासवान ने मैगरा थाना में की थी और इसका जिम्मेवार विद्यालय की प्रभारी उर्मिला कुमारी को बताया था. श्री पासवान ने बताया है कि होमवर्क दिखाने के दौरान स्कूल की प्रभारी ने सूरज की पिटाई की, जिससे उसका हाथ टूट गया. इसकी जांच के लिए मैगरा थाने के सहायक अवर निरीक्षक आशुतोष पाठक सोमवार को स्कूल पहुंचे व बच्चों से इसकी सत्यता की जांच की.जांच के दौरान सूरज के सहपाठी संदीप, नीतीश, आशुतोष व जयतीश कुमार ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. सभी स्कूल के मुख्य गेट के पास बाउंड्री पर बैठे हुए थे. पैर फिसलने से सूरज का हाथ टूट गया. विद्यालय की प्रभारी उर्मिला कुमारी ने बताया कि घटना 27 नवंबर की है. उस दिन जानकारी मिली कि किसी बच्चे का हाथ टूट गया है. दूसरे दिन अभिभावक को बुलाया गया और बताया कि विद्यालय से सहायता देकर उसका इलाज किया जायेगा, लेकिन अभिभावक दोबारा स्कूल में नहीं आये व थाने में शिकायत कर दी. प्रथम पुरस्कार से नवाजे गये नीलम व मनीषडुमरिया. जनकल्याण परिषद के तत्वावधान में प्रखंडस्तरीय टॉप–10 कंपीटीशन 2015 का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सोमवार को डाॅ भीमराव अांबेडकर महाविद्यालय के प्रागंण में शिविर लगाकर हुआ. इस समारोह में 10वीं व 12वीं के सफल छात्र-छात्रओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. 12वीं में नीलम कुमारी को व 10वीं में किसान उच्च विद्यालय देवचनडीह के मनीष कुमार को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. समारोह कि अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव सीताराम सिंह ने की व मंच का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश सिंह दांगी ने किया. इस मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख रामचंद्र सिंह,अनिल राय,अंजली कुमारी,शमसेर आलम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नारायणपुर बाजार में खुला एसबीआइ का सेवा केंद्र
नारायणपुर बाजार में खुला एसबीआइ का सेवा केंद्र फोटो-01,2 स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन करते प्रवेक्षक व मैगरा थाना के सहायक अवर निरिक्षक प्रतिनिधि, डुमरियाप्रखंड के नारायणपुर बाजार में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. बैं के सीएसबी पर्यवेक्षक डब्लू कुमार, मैगरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement