गया: आेटीए में बुधवार की सुबह पास आउट हाे रहे जेंटलमैन कैडेट्स काे विभिन्न क्षेत्राें में बेहतर प्रदर्शन के लिए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विनाेद वशिष्ठ (विशिष्ट सेवा मेडल) ने पुरस्कृत किया. इनमें खेल, परेड, तलवारबाजी व फिजकल ट्रेनिंग आदि शामिल है. इस बार चार साल का काेर्स पूरा कर टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) के 126 कैडेट्स के अलावा 147 कैडेट्स भी एक साल का काेर्स कर पास आउट हाेनेवाले हैं. इनमें 66 स्पेशल कैटेगरी अॉफिसर्स (एससीआे) हैं.
पुरस्कृत किये जाने वाले कैडेट्स हैं : मेरिट कार्ड फॉर फिजिकल ट्रेनिंग के लिए रिजांगला कंपनी के सीनियर अंडर अफसर माेहन लिंबु व लांस कॉरपाेरल ललित बहादूर थापा काे पुरस्कृत किया गया. मेरिट कार्ड फॉर फुटबॉल में रिजांगला कंपनी के फ्रांसिस पाचुआउ, गुरेज कंपनी के सार्जेंट नांगथुंग मेरी, तिथवाल कंपनी के रुद्र रवि प्रकाश व रिजांगला कंपनी के ललित बहादूर थापा, मेरिट कार्ड वाॅलीबॉल में रिजांगला कंपनी के विनय चावन, गुरेज कंपनी के एकेडमी अंडर अफसर अभिनव कुमार, सीनियर अंडर अफसर लवप्रीत सिंह व तिथवाल कंपनी के वेंकटा सुरेश काे, मेरिट कार्ड फॉर क्राॅस कंट्री में गुरेज कंपनी के जूनियर अंडर अफसर वसंत एस, रिजांगला कंपनी के आयुष सुरेश, तिथवाल कंपनी के पुष्कर सिंह पुंडिर शामिल हैं. मुख्य पुरस्काराें में कमांडेंट मेडल बेस्ट जेनटलमैन कैडेट वेपन ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए क्षेत्रपाल बटालियन के बटालियन अंडर अफसर अनिल सिंह सुलाथिया काे, राइडिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए कालीधर कंपनी के अनुज सक्सेना काे, एकेडमी सब्जेक्ट अवार्ड एडजुटेंट निशांत कुमार काे, राजपुताना राइफल मेडल स्पाेर्टसमैन अवार्ड एकेडमी अंडर अफसर अभिनव कुमार काे, आर्मी अॉर्डिनेंस कॉर्पस मेडल अफसर क्वाटेंट अवार्ड क्षेत्रपाल बटालियन के बटालियन अंडर अफसर अनिल सिंह सलाथिया काे, सिख व जाट रेजिमेंट सिल्वर मेडल फिजिकल ट्रेनिंग व टेक्निकल एब्लिटी एंड लीडरशिप के लिए रिजांगला कंपनी के सीनियर अंडर अफसर माेहन लिंबु काे, ब्रिज अॉफ द गार्ड सिल्वर मेडल ड्रील अवार्ड के लिए गुरेज कंपनी के जूनियर अंडर अफसर प्राज्जवल सिंह बिसेन, इनफैंटी डायरेक्टर्स सिल्वर मेडल गुरेज कंपनी के अंजनी कुमार मिश्रा काे, कमांडेंट सिल्वर मेडल अॉल राउंड परफॉरमेंस के लिए एकेडमी अंडर अफसर अभिनव कुमार काे, मेडल फॉर बेस्ट फॉरेन जेंटलमैन भूटान के गुरेज कंपनी के सार्जेंट एसे दाेरजी काे बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी दी गयी.
इनमें सिग्नल ट्रॉफी फॉर बेस्ट टेक्निकल टीइएस एडजुटेंट दीपांशु अग्रवाल काे, मिलिटरी कॉलेज अॉफ टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ट्रॉफी में बेस्ट एडजुटेंट निशांत कुमार काे, राष्ट्रीय राइफल ट्रॉफी एकेडमी अंडर अफसर अभिनव कुमार काे, साउथर्न कमांड ट्रॉफी क्षेत्रपाल बटालियन के अनिल सिंह सलाथिया काे, महर रेजिमेंट ट्रॉफी क्षेत्रपाल बटालियन के अनिल सिंह सलाथिया काे, इस्टर्न कमांड ट्रॉफी अॉल राउंड परफारमेंस के लिए एकेडमी अंडर अफसर अभिनव कुमार काे, टीइएस काेर्स 32 के एडजुटेंट दीपांशु अग्रवाल काे गाेल्ड मेडल, एडजुटेंट निशांत कुमार काे सिल्वर मेडल व रिजांगला कंपनी के सार्जेंट मेजर हर्षित बारगाेटी काे ब्रान्ज मेडल से नवाजा गया.