18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में हुई बहाली के कागजात सौंपें : बीइओ

पंचायतों में हुई बहाली के कागजात सौंपें : बीइओकोंच. प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी में मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एकबाल अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेें प्रधानाध्यापकों को 21 दिसंबर तक हर हाल में बच्चों का बैंक में खाता खोलवाने व डायस फाॅर्म जमा करने के लिए कहा गया. कहा […]

पंचायतों में हुई बहाली के कागजात सौंपें : बीइओकोंच. प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी में मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एकबाल अहमद की अध्यक्षता में हुई. बैठक मेें प्रधानाध्यापकों को 21 दिसंबर तक हर हाल में बच्चों का बैंक में खाता खोलवाने व डायस फाॅर्म जमा करने के लिए कहा गया. कहा गया कि मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बनाने और पकड़े जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी. बीइओ ने सभी पंचायत सचिवों से कहा कि प्रखंड की 18 पंचायतों में 2006 से लेकर 2008 तक की हुई बहाली के कागजात जमा किये जायें, ताकि जांच के लिए निगरानी को कागजात सौंपे जा सके. बैठक में मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.सलोनेबिगहा के स्कूल में मिली गड़बड़ीकोंच. श्रीगांव पंचायत के सलोनेबिगहा में प्राथमिक विद्यालय की उपप्रमुख किशोर कुमार ने जांच की, जिसमें गड़बड़ी की बात सामने आ रही है. उपप्रमुख ने इसकी शिकायत बीडीओ व बीइओ से की है. जानकारी के अनुसार, उप प्रमुख किशोर कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय सलोनेबिगहा पहुंचे. जांच में पता चला कि प्रधानाध्यापक दीपक कुमार हमेशा की तरह बच्चों की उपस्थिति से दोगुना हाजिरी बनाये हुए हैं. श्री कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को दोपहर बाद दो बजे विद्यालय पहुंच कर रजिस्टर की जांच की. बच्चों की कुल उपस्थिति 43 थी, जबकि रजिस्टर पर 81 बच्चों की उपस्थिति दर्शायी गयी थी. बच्चों ने पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की. स्कूल में मिली गड़बड़ी की शिकायत बीडीओ व बीइओ से की गयी है. इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रधानाध्यापक से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें