21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार गुरुआ के कनौदी गांव से सात लाख के सामान व औरंगाबाद के शिवगंज से ट्रक बरामदवरीय संवाददाता, गयामंगलवार की रात पुलिस ने गया-डोभी रोड व जीटी रोड से गुजरनेवाले ट्रकों को लूटनेवाले गिरोह का खुलासा किया. इस गिरोह के छह सदस्यों को गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र […]

वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार गुरुआ के कनौदी गांव से सात लाख के सामान व औरंगाबाद के शिवगंज से ट्रक बरामदवरीय संवाददाता, गयामंगलवार की रात पुलिस ने गया-डोभी रोड व जीटी रोड से गुजरनेवाले ट्रकों को लूटनेवाले गिरोह का खुलासा किया. इस गिरोह के छह सदस्यों को गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के कनौदी गांव से गिरफ्तार किया गया. साथ ही, कनौदी गांव से लूटे गये करीब सात लाख रुपये का सामान व एक ट्रक को औरंगाबाद जिले के शिवगंज बाजार से बरामद किया गया. एसएसपी गरिमा मलिक व उनकी टीम ने गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए शेरघाटी अनुमंडल के कई इलाकों में छापेमारी भी की. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में कनौदी गांव के वीरेंद्र सिंह व रामजी मांझी सहित छह लोग शामिल हैं. वीरेंद्र सिंह को देख ऐसा लग रहा है कि वह अच्छे परिवार से है, लेकिन वह लुटेरा गिरोह में कैसे शामिल हो गया, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. इधर, सूचना है कि पुलिस ने लुटेरा गिरोह के कई सदस्यों की पहचान कर ली है. पुलिस की इस कार्रवाई से गुरुअा सहित आसपास के इलाके में पूरी रात हड़कंप मचा रहा.पांच दिसंबर को करमौनी से लूटा गया था ट्रक एसएसपी ने बताया कि गत पांच दिसंबर की रात दुर्गापुर से पटना जा रहे ट्रक पर सुप्रीम कंपनी के लाखों रुपये का फर्नीचर लदा था. ट्रक को पटना में बेऊर जेल के पास स्थित एक व्यवसायी के पास जाना था. डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव से ट्रक के गुजरने के दौरान स्काॅर्पियो में सवार छह लोगों ने ओवरटेक किया और हथियार का भय दिखा ट्रक को रुकवाया. ट्रक रुकने के बाद अपराधियों ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाने के करहरी-जोरी के रहनेवाले ड्राइवर पिंकू पासवान को बंधक बना कर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया. लुटेरों ने पूरी रात ड्राइवर को अपने साथ रखा और छह दिसंबर को एक घर में बंद कर दिया. लेकिन, लुटेरों की आंखों में धूल झोंक कर ड्राइवर भागने में सफल रहा. भागते हुए ड्राइवर शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में जीटी रोड (एनएच-टू) पर निकला. लुटेरों के भय से वह सीधा अपने मालिक के पास पटना चला गया. साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन से मिली सफलता एसएसपी ने बताया कि दुर्गापुर से चले ट्रक को सोमवार की शाम ट्रक के मालिक व ड्राइवर डोभी पहुंचे. उनकी सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइंटिफिक तरीके से छानबीन शुरू की. इसमें सिटी एसपी रविरंजन कुमार, शेरघाटी डीएसीपी उपेंद्र प्रसाद, गुुरुआ थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संजीव कुमार, शेरघाटी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शर्मा, बाराचट्टी इंस्पेक्टर अशोक कुमार व आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन सहित अासपास के थानों के पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया. पुलिस की टीम ने लुटेरा गिरोह भंडाफोड़ किया और छह लुटेरों को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें