गया का विकास करने आया हूं : कुमार रविफाेटाे-नये डीएम ने डीडीसी से संभाला पदभारकहा- विभागों के कामकाज की समीक्षा कर तय की जायेगी प्राथमिकता पूर्व में मात्र 16 दिनों के लिए गया के डीएम रहे थे कुमार रवि मुख्य संवाददाता, गयादरभंगा से स्थानांतरित हाेकर गया पहुंचे कुमार रवि ने मंगलवार की सुबह 10.25 बजे समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में गया जिले के 142वें डीएम के रूप में पदभार संभाल लिया. इससे पहले वे 28 अगस्त से 12 सितंबर, 2015 तक मात्र 16 दिनों के लिए गया के डीएम रहे थे. उन्होंने डीडीसी संजीव कुमार से डीएम का पदभार संभालने की कागजी प्रक्रिया पूरी की. इससे पहले निवर्तमान डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने डीडीसी संजीव कुमार काे प्रभार साैंपा था. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए नये डीएम कुमार रवि ने कहा पिछली बार जब वे गया आये थे, तब विधानसभा चुनाव का समय था. मात्र 16 दिनों के कार्यकाल में वे चुनाव के कामकाज में ही उलझ गये थे. लेकिन, इस बार गया का विकास करने आया हूं. सरकार प्रायाेजित याेजनाआें के तहत ही विकास कार्यों का क्रियान्वयन हाेगा. इसमें काेई काेताही नहीं बरती जायेगी. सभी पदाधिकारियाें काे विकास कार्यों में जुट जाना है. इसके लिए सभी विभागाें के पदाधिकारियाें की बारी-बारी से बैठक बुलायी गयी. विकास कार्यों व उपलब्ब्ध राशि की समीक्षा की जायेगी आैर देखा जायेगा कि काैन सा काम प्राथमिकता के ताैर पर पहले लेना है. नये डीएम का डीआरडीए के निदेशक शशि शेखर चाैधरी के नेतृत्व में बुके देकर स्वागत किया गया. इस माैके पर डीडीसी संजीव कुमार, अपर समाहर्ता, राेशन कुशवाहा, प्रमाेद कुमार, आेएसडी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनाेद कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि प्रभा, एसएफसी के जिला प्रबंधक संताेष कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी नाैशाद आलम, एसडीसी अनिल कुमार, ट्रेजरी अफसर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी मनाेज कुमार समेत अन्य अधिकारी भी माैजूद थे. जिला अग्रणी प्रबंधक कमलेश धर सहित बैंकाें के अधिकारियाें ने भी बुके देकर नये डीएम का स्वागत किया.
BREAKING NEWS
गया का विकास करने आया हूं : कुमार रवि
गया का विकास करने आया हूं : कुमार रविफाेटाे-नये डीएम ने डीडीसी से संभाला पदभारकहा- विभागों के कामकाज की समीक्षा कर तय की जायेगी प्राथमिकता पूर्व में मात्र 16 दिनों के लिए गया के डीएम रहे थे कुमार रवि मुख्य संवाददाता, गयादरभंगा से स्थानांतरित हाेकर गया पहुंचे कुमार रवि ने मंगलवार की सुबह 10.25 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement