18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की घटनाओं पर हर हाल में लगेगी लगाम : गरिमा

चोरी की घटनाओं पर हर हाल में लगेगी लगाम : गरिमा नयी एसएसपी गरिमा मलिक ने ग्रहण किया पदभारकहा, मेरे लिए शहर नया, पर हर हाल में बनी रहेगी कानून व्यवस्थाफ्रेंडशिप पुलिसिंग पर होगा जोरफोटो-वरीय संवाददाता, गया2006 बैच की आइपीएस गरिमा मलिक ने सोमवार को एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया. प्रभारी एसएसपी सह सिटी […]

चोरी की घटनाओं पर हर हाल में लगेगी लगाम : गरिमा नयी एसएसपी गरिमा मलिक ने ग्रहण किया पदभारकहा, मेरे लिए शहर नया, पर हर हाल में बनी रहेगी कानून व्यवस्थाफ्रेंडशिप पुलिसिंग पर होगा जोरफोटो-वरीय संवाददाता, गया2006 बैच की आइपीएस गरिमा मलिक ने सोमवार को एसएसपी का पदभार ग्रहण कर लिया. प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने उन्हें एसएसपी का प्रभार सौंपा. ज्वाइनिंग के बाद एसएसपी ने गया जिले व उसके सीमावर्ती इलाकों के बारे में मानचित्र के जरिये जानकारी ली. साथ ही सिटी एसपी सहित कई वरीय अधिकारियों से बातचीत की. अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी ने कहा कि यह शहर उनके लिए बिल्कुल नया है, पर हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहेगी. लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जायेगा और उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. कोशिश होगी कि फ्रेंडशीप पुलिसिंग को धरातल पर उतारा जाये. इस जिले में होनेवाली घटनाओं के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है. यहां आने के कुछ ही घंटों बाद पता चला कि शहर में बंद घरों में होनेवाली चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. एसएसपी ने बताया कि हाल के महीनों में बंद घरों में हुई चोरी की घटनाओं में दर्ज एफआइआर की समीक्षा की जायेगी. घटनाओं की जांच साइंटिफिक तरीके से होगी. हर हाल में चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जायेगा. यह कैसे संभव है कि चोर चोरी करता जाय और पुलिस को सफलता न मिले. टिकारी डीएसपी व गुरारू थाना को उड़ाने की धमकी को भी लिया गंभीरता से एसएसपी ने बताया कि टिकारी डीएसपी मनीष कुमार व गुरारू थाना को उड़ाने की धमकी माओवादियों ने दी है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. गुरारू सहित जिले के सभी थानों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. माओवादी संगठन द्वारा मगध बंद का आह्वान करने की भी सूचना मिली है. नक्सलग्रस्त इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ, कोबरा व एसटीएफ से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है. कोशिश होगी कि माओवादियों के मंसूबों को हर हाल में विफल किया जाय.दरभंगा व अररिया जिले की भी संभाल चुकी हैं जिम्मेवारी23 अप्रैल 1981 को हरियाणा में जन्मी गरिमा मलिक ने 29 अगस्त 2006 को बिहार में आइपीएस अधिकारी के रूप में ज्वाइंन किया था. पटना जिले में उन्होंने प्रशिक्षण लिया और प्रशिक्षु आइपीएस के रूप में नालंदा में डीएसपी के रूप में कामकाज किया. बाद में उन्हें अररिया का एसपी बनाया गया. वर्ष 2012 में तत्कालीन डीजीपी अभयानंद ने गरिमा के कामकाज से प्रभावित होकर उन्हें दरभंगा का एसएसपी बनाया. इस पद का भी उन्होंने बखूबी निर्वहन किया. इसके बाद उनका स्थानांतरण डेहरी स्थित बीएमपी-2 व महिला बटालियन के कमांडेंट के रूप में कर दिया गया. कुछ महीने कामकाज करने के बाद उनका स्थानांतरण पटना एसपी (ग्रामीण) के पद पर कर दिया गया. गया एसएसपी के रूप में ज्वाइंन करने के पहले वह पटना एसपी (ग्रामीण) थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें