सीआरपीएफ जवान के घर से लाखों का सामान उड़ाया फोटो-डेल्हा इलाके के गौतमनगर में रहनेवाले सीआरपीएफ के जवान के घर में चोरों का धावाघर में ताला लगा कर शादी में शामिल होने गये थे परिवार के सभी सदस्यवरीय संवाददाता, गयाडेल्हा इलाके के गौतमनगर में रहनेवाले सीआरपीएफ के जवान संजय कुमार के नवनिर्मित घर में घुस कर चोरों ने रविवार की देर रात करीब तीन-चार लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने आलमारी व अटैची को तोड़ कर उसमें रखे रुपये व सोने-चांदी के गहने उड़ा लिये. साथ ही एलइडी टीवी सहित कई अन्य कीमती सामान ले भागे. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. बाहर गेट पर ताला बंद था. पटना जिले के मोकामा स्थित सीआरपीएफ बटालियन में पोस्टेड संजय का पैतृक गांव गुरारू थाने के सुदर्शन बिगहा में हैं. सोमवार को उनके बड़े भाई योगेंद्र प्रसाद के बेटे गोल्डेन की बरात टिकारी थाने के सिंधापुर गांव में जानेवाली थी. इस कारण संजय अपने नवनिर्मित मकान में ताला लगा कर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शनिवार को अपने पैतृक गांव सुदर्शन बिगहा चले गये थे. घर में ताला बंद होने का लाभ चोरों ने उठाया. चोर संजय के घर की बगल में उनके भाई (डाक विभाग में पोस्टेड) शैलेंद्र कुमार मंडल के निर्माणाधीन मकान के सहारे उनके घर में छत होते घुसे. अंदर से लॉक कर दिया मेन गेट संजय ने बताया कि चोरों ने चोरी के दौरान मेन गेट को अंदर से लॉक कर दिया था. सोमवार की सुबह संजय के पिता (रिटायर्ड पंचायत सेवक) वासुदेव प्रसाद गौतम पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला खोला. इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला. उन्होंने तुरंत संजय के ससुर मुंद्रिका प्रसाद व उनके परिजनों का सूचना दी. काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गये. एक युवक छत के सहारे घर के अंदर घुसा और अंदर से दरवाजा का लॉक खोला. घर के अंदर चोरों का आतंक स्पष्ट नजर आ रहा था. छानबीन करने पहुंची डेल्हा व चंदौती थानों की पुलिस जिस घर में चोरी हुई, वह डेल्हा व चंदौती थानों का बार्डर है. घटना की जानकारी मिलते ही डेल्हा थाने के इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार व सब इंस्पेक्टर महेंद्र राम सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और घटना की छानबीन की. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उनके मुहल्ले में जुआ खेलनेवाले युवकों का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है. चोरी करने में उन्हीं युवकों का हाथ हो सकता है. सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि चोरों का सुराग पाने का प्रयास किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
सीआरपीएफ जवान के घर से लाखों का सामान उड़ाया
सीआरपीएफ जवान के घर से लाखों का सामान उड़ाया फोटो-डेल्हा इलाके के गौतमनगर में रहनेवाले सीआरपीएफ के जवान के घर में चोरों का धावाघर में ताला लगा कर शादी में शामिल होने गये थे परिवार के सभी सदस्यवरीय संवाददाता, गयाडेल्हा इलाके के गौतमनगर में रहनेवाले सीआरपीएफ के जवान संजय कुमार के नवनिर्मित घर में घुस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement