सोशल नहीं, देश में बना बिजनेस मॉडल : वाजपेयीफोटो वरिष्ठ पत्रकार ने कहा-शिक्षा व्यवस्था से लेकर पत्रकारिता तक हावी है तकनीकसंवाददाता, गया देश में अब सब कुछ बिजनेस हो गया है. शिक्षण संस्थान हों या फिर फिल्में, हर जगह बिजनेस मॉडल ही काम कर रहा है. आज देश और राज्य की सरकारें भी इसी सोच पर चल रही हैं. कोई भी सोशल मॉडल की बात नहीं करता. करे भी कैसे, अब तक तो टेक्नोलॉजी का दौर है. हर तरफ बस वही है. जल्द परिणाम के लिए तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में सामाजिक स्तर पर सोच बने तो कैसे? ये बातें शनिवार को सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल (एसडीपीएस) के वार्षिकोत्सव में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी ने कहीं. उन्होंने अपने संबोधन में सोशल मॉडल और बिजनेस मॉडल के बीच के अंतर को समझाने का प्रयास किया. शिक्षा व्यवस्था से लेकर पत्रकारिता तक में कैसे बिजनेस मॉडल व तकनीक हावी है, श्री वाजपेयी ने उसे कई उदाहरणों से समझाया. श्री वाजपेयी ने कहा कि 1994 में जब हिंदी फिल्म हम आपके हैं कौन 427 सिनेमा घरों में रिलीज हुई. आज 2015 में जब फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज होती है, तो सिनेमाघरों की संख्या 5000 है. इसके ठीक उलट 1994 से लेकर 2015 तक में देश में एफसीआइ गोदामों की संख्या में महज 1.2 % की ही वृद्ध हो सकी है. स्थिति स्प्ष्ट है कि जहां ज्यादा मुनाफा, वहां ज्यादा ध्यान.विकिपीडिया तक सिमटी शिक्षा देश की शिक्षा व्यवस्था पर श्री वाजपेयी ने कहा कि आज एजुकेशन सिस्टम विकिपीडिया तक सिमट कर रहा गया. स्कूल के प्रोजेक्ट वर्क से लेकर कॉलेज के असाइनमेंट तक सभी कंटेट विकिपीडिया में ही तलाशे जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधक व शिक्षक भी सब जान रहे हैं. लेकिन, क्या करें, सब बिजनेस है. बच्चा परीक्षा में पास हो जाये, तो मानों शिक्षक व मां-बाप की जिम्मेदारी खत्म. देश में मन की बात हो रही है, लेकिन एक बच्चे की मन की बात शायद ही कोई बाहर लाने की सोचता है. तकनीक के प्रयोग ने चीजें आसान तो कर दी हैं, लेकिन संवाद को खत्म कर दिया. कुछ ऐसा ही हाल पत्रकारिता का है. जो कैमरे में दिख रहा है, लोगों को वहीं दिखाया व पढ़ाया जा रहा है, जबकि सच हमेशा कैमरे के पीछे ही होता है. कार्यक्रम की हुई रंगारंग शुरुआत एसडीपीएस स्कूल के वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून वाजपेयी के अलावा हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी बतौर अतिथि मौजूद थे. उन्होंने भी सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया. इससे पहले स्कूल के निदेशक डीके पाठक ने सभी अतिथियों को स्वागत किया. स्कूल के बच्चों ने मोनो एक्ट, स्पीच व नृत्य आदि की प्रस्तुति दी.
BREAKING NEWS
सोशल नहीं, देश में बना बिजनेस मॉडल : वाजपेयी
सोशल नहीं, देश में बना बिजनेस मॉडल : वाजपेयीफोटो वरिष्ठ पत्रकार ने कहा-शिक्षा व्यवस्था से लेकर पत्रकारिता तक हावी है तकनीकसंवाददाता, गया देश में अब सब कुछ बिजनेस हो गया है. शिक्षण संस्थान हों या फिर फिल्में, हर जगह बिजनेस मॉडल ही काम कर रहा है. आज देश और राज्य की सरकारें भी इसी सोच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement