23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 दिनों के बाद खुला स्कूल का ताला

13 दिनों के बाद खुला स्कूल का ताला बीडीओ व थानाप्रभारी की पहल पर माने दौनैया के ग्रामीणप्रतिनिधि, फतेहपुर करीब 13 दिनों बाद फतेहपुर बीडीओ चंद्रमा राम व थानाध्यक्ष लालमणि दूबे की पहल पर शनिवार को मध्य विद्यालय, दौनैया में चल रहा विवाद सुलझा लिया गया और स्कूल का ताला खुलवाया गया. बीडीओ ने बताया […]

13 दिनों के बाद खुला स्कूल का ताला बीडीओ व थानाप्रभारी की पहल पर माने दौनैया के ग्रामीणप्रतिनिधि, फतेहपुर करीब 13 दिनों बाद फतेहपुर बीडीओ चंद्रमा राम व थानाध्यक्ष लालमणि दूबे की पहल पर शनिवार को मध्य विद्यालय, दौनैया में चल रहा विवाद सुलझा लिया गया और स्कूल का ताला खुलवाया गया. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने के लिए दौनैया के लोगों ने आवेदन दिया था. जांच में विद्यालय प्रभारी वीणा कुमारी पर लगाया गया आरोप सत्य पाया गया. इसके बाद वीणा कुमारी को विद्यालय प्रभारी से हटा कर प्रतिनियुक्त पर मध्य विद्यालय, डुमरीचट्टी भेज दिया गया और विद्यालय के अन्य शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह को नया प्रभारी बनाया गया. इसके बाद स्कूल का ताला खोला गया. गौरतलब है कि दौनैया के ग्रामीणों द्वारा अनियमित पठन-पाठन व अन्य समस्याओं को लेकर गत 23 नवंबर से विद्यालय में तालाबंदी कर दी गयी थी. इसकी सूचना बीडीओ व बीइओ को दी गयी थी. बभनटोली के स्वतंत्रता सेनानी का निधनफतेहपुर. बभनटोली निवासी सह स्वतंत्रता सेनानी 90 वर्षीय मानदेव सिंह उर्फ मनदेव सिंह का शनिवार को निधन हो गया. उनका दाह संस्कार ढांढ़र नदी के तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र सकलदेव सिंह उर्फ शकुन सिंह ने दी. परिजनों ने बताया कि श्री सिंह आजादी की लड़ाई कई बार जेल गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें