21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी में असामाजिक तत्वों का उपद्रव

टिकारी : गया जिले के टिकारी अनुमंडल के टिकारी-देवधरपुर मुहल्ला स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया. इस दौरान मारपीट भी की गयी, जिसमें कुछ युवकों को चोटें आयी हैं. घटना के विरोध में रविवार को लोगों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए […]

टिकारी : गया जिले के टिकारी अनुमंडल के टिकारी-देवधरपुर मुहल्ला स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने उपद्रव किया. इस दौरान मारपीट भी की गयी, जिसमें कुछ युवकों को चोटें आयी हैं.

घटना के विरोध में रविवार को लोगों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए टिकारी बाजार बंद करा दिया. इसके बाद सड़कों पर व टिकारी थाने के पास प्रदर्शन किया. एएसपी अशोक कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.

इस घटना को लेकर टिकारी थाने के देवधरपुर मुहल्ले के रहनेवाले रूपेश कुमार ने डीएसपी के बॉडीगॉर्ड सरफराज, बेल्हड़िया मुहल्ले के मुमताज व गुडू कुमार सहित करीब 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में रूपेश ने बताया है कि शनिवार की रात चार युवक आये और विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में शराब पीने लगे. इसका विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इसमें कई युवक घायल हो गये. इस दौरान वहां पहुंचे डीएसपी के बॉडीगॉर्ड ने भी युवकों के साथ मारपीट की. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.

दिन भर डटे रहे अधिकारी

असामाजिक तत्वों की करतूत से बिगड़े हालात के मद्देनजर टिकारी के एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी तनवीर अहमद, बीडीओ श्रीनिवास, सीओ मुन्ना प्रसाद सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी रविवार को पूरे दिन मौके पर डटे रहे. उधर, डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि उक्त घटना पूरी तरह से मनगढ़ंत व बेबुनियाद है.

रात में रूपेश के साथ मारपीट की सूचना मिली थी. वह खुद उसके घर गये थे और रूपेश के परिजनों से बातचीत की थी. उस समय कोई शिकायत नहीं की गयी. लेकिन, सुनियोजित तरीके से अचानक रविवार को टिकारी बाजार बंद करा दिया गया और इस मामले को नया रंग दिया गया.

उन्होंने बताया कि उनके बॉडीगॉर्ड के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगा है, यह कैसे संभव है? सुबह छह बजे से रात एक बजे तक बॉडीगॉर्ड उनके साथ था. जिला मुख्यालय से बीएमपी, होमगार्ड, टिकारी व पंचानपुर थाने के दारोगा सहित बड़ी संख्या में पुलिस को उनके साथ तैनाती की गयी थी. ऐसे में उनका बॉडीगॉर्ड उन्हें छोड़ कर अकेले कहां जा सकता है. इस मामले की जांच होने के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें