घर के दालान में पढ़ रहे बच्चेफोटो- 01 – एक घर के दालान में जमीन पर बैठ कर पढ़ते बच्चे.प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर काे अब तक अपना भवन नसीब नहीं भवन के लिए करीब 12 लाख रुपये भेजे गये स्कूल के खाते में प्रतिनिधि, टिकारीटिकारी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर को अब तक अपना भवन मयस्सर नहीं हुआ है. टिकारी-गया मार्ग में पंचानपुर ओपी से महज दो किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में मोरहर नदी के किनारे अवस्थित इस विद्यालय में 98 छात्र हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक हैं. गांव के एक घर के दालान (बैठका) में वर्ग एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई करायी जा रही है. बच्चे बैठने के लिए अपने घरों से बोरा लेकर आते हैं. दालान के पास ही फूस की झोंपड़ी में मध्याह्न भोजन बनता है. झोंपड़ी की छत पर कद्दू के लतर का कब्जा है. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि नये भवन के लिए करीब 12 लाख रुपये सरकार की तरफ से विद्यालय के खाते में भेजे गये हैं, परंतु जमीन के अभाव में भवन नहीं बन रहा है. इधर, बीइओ रवींद्र ठाकुर ने दूरभाष पर बताया कि पिछले वर्ष ही टिकारी सीओ कार्यालय से विद्यालय के नये भवन की जमीन उपलब्ध कराये जाने के लिए पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक जमीन उपलब्ध नहीं करायी गयी है. विद्यालय में नामांकित छात्रों की स्थितिवर्ग®बालक®बालिका®कुलप्रथम®11®10®21द्वितीय®06®12®18 तृतीय®14®09®23चतुर्थ®10®13®23 पंचम®02®11® 13
BREAKING NEWS
घर के दालान में पढ़ रहे बच्चे
घर के दालान में पढ़ रहे बच्चेफोटो- 01 – एक घर के दालान में जमीन पर बैठ कर पढ़ते बच्चे.प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर काे अब तक अपना भवन नसीब नहीं भवन के लिए करीब 12 लाख रुपये भेजे गये स्कूल के खाते में प्रतिनिधि, टिकारीटिकारी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर को अब तक अपना भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement