गया/अतरी: अतरी थाने के सेवतर गांव की ओर ट्रैक्टर से ले जाये जा रहे मध्याह्न् भोजन योजना के 101 बोरा चावल वहां के सीओ संजय कुमार मिश्र ने गुरुवार को पकड़ा था. काफी छानबीन के बाद शुक्रवार को अतरी थाना में ट्रैक्टर मालिक जगेश्वर भारती, ड्राइवर अजरुन मांझी, डीलर व ठेकेदार मदन प्रसाद, उसके भाई अंजय कुमार व प्रखंड साधन सेवी (मध्याह्न् भोजन योजना) दिलीप कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मध्याह्न् भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी मो शफीक ने बताया कि संवेदक ने उठाव के अनुसार अपने स्टॉक में चावल उपलब्ध बता कर मामले पर लीपापोती करने का प्रयास किया. लेकिन, पकड़ा गया चावल भी चावल मध्याह्न् भोजन योजना का ही पाया गया.
ट्रैक्टर चालक अजरुन मांझी के अनुसार संवेदक के भाई अंजय कुमार ने भाड़े पर ट्रैक्टर लिया था. इसी को आधार बना कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरे कृष्ण झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मौके पर मो शफीक के अलावा नीमचक बथानी के एसडीओ अशोक कुमार, अंचलाधिकारी श्री मिश्र भी उपस्थित थे.