बोधगया: प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पुत्री डॉ उपिंदर सिंह गुरुवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. बिहार की ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने व उनका मुआयना करने यहां पहुंचीं डॉ सिंह के साथ उनके पति व दिल्ली विश्वविद्यालय की दो छात्राएं भी थीं. दोनों इतिहास विभाग कीछात्राएंहैं. गुरुवार की शाम करीब छह बजे बोधगया पहुंचीं डॉ सिंह सबसे पहले बोधगया स्थित सुजाता गढ़ गयीं.
यहां एक स्तूप है. उन्होंने इसका काफी देर तक अवलोकन किया. इसके बाद वह भारतीय पुरातत्व संग्रहालय गयीं व यहां रखी खुदाई से प्राप्त प्राचीन मूर्तियों को देखा. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वह महाबोधि मंदिर पहुंचीं व गर्भ गृह में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी व अन्य सदस्य ने मंदिर में उनका स्वागत किया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वह राजगीर व नालंदा का भ्रमण करेंगी. गौरतलब है कि डॉ सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर हैं.