18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे चार वद्यिार्थी

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे चार विद्यार्थीफोटो: सिटी वन:- जलेबी दाैड़ प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे. संवाददाता, गयासर्वशिक्षा अभियान के तहत रविवार को हरिदास सेमिनरी उच्च विद्यालय में दो-तीन दिसंबर को होनेवाली राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चार विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव ने बताया कि तीन दिसंबर को […]

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे चार विद्यार्थीफोटो: सिटी वन:- जलेबी दाैड़ प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे. संवाददाता, गयासर्वशिक्षा अभियान के तहत रविवार को हरिदास सेमिनरी उच्च विद्यालय में दो-तीन दिसंबर को होनेवाली राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चार विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गा यादव ने बताया कि तीन दिसंबर को विकलांग दिवस पर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अस्थि नि:शक्त (पूर्ण विकलांग) व श्रवण बाधित (आंशिक विकलांग) दो-दो विद्यार्थियों का चयन कर प्रत्येक जिले से मांगा गया है. रविवार की प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, चित्रकला, ट्राइसाकिल दौड़, म्यूजिकल चेयर व साइक्लेश दौड़ (बोरा दौड़) का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से 101 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय पांकाडीह बोधगया की अस्थि नि:शक्त आकांक्षा कुमारी , मध्य विद्यालय बिच्छी मानपुर के संजय कुमार, केजीवीपी डोभी की श्रवण बाधित प्रीति कुमारी व मध्य विद्यालय नवडीहा, खिजरसराय के मो आतिश का चयन किया गया. प्रतिभागियों को शिक्षिका मधुमती कुमारी व शिक्षक विजय शंकर यादव दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में ले जायेंगे. इस मौके पर सर्वशिक्षा अभियान के सुजय यादव व महेंद्र प्रसाद के साथ विद्यालयों के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें