21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवप्रोन्नत 60 स्नातक शिक्षकों को आवंटित होंगे स्कूल

गया: गया जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति की बैठक बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में वैसे 60 नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों की पोस्टिंग दो दिसंबर को जिला स्कूल में कैंप लगा कर करने का निर्णय लिया गया, जो 21, 22 व 23 अक्तूबर को आयोजित कैंप में […]

गया: गया जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति की बैठक बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में वैसे 60 नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों की पोस्टिंग दो दिसंबर को जिला स्कूल में कैंप लगा कर करने का निर्णय लिया गया, जो 21, 22 व 23 अक्तूबर को आयोजित कैंप में उपस्थित नहीं हो सके थे.

ज्ञातव्य है कि नवप्रोन्नत स्नातक कला व विज्ञान शिक्षकों में से कुछेक ने अपना ऐच्छिक पोस्टिंग नवंबर 2012 में पैरवी-पहुंच के बल पर नियम के विरुद्ध करा लिया था. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिकायत पर व शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पिछले आदेश को रद्द कर नये सिरे से पोस्टिंग के लिए 21, 22 व 23 अक्तूबर को प्लस टू जिला स्कूल में शिविर आयोजित की थी. पर, विज्ञान संकाय के 11 व कला संकाय के 49 शिक्षक उपस्थित नहीं हो सके थे.

इस कारण उनकी पोस्टिंग अब तक नहीं की हो पायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पोस्टिंग से वंचित सभी नवप्रोन्नत स्नातक शिक्षकों की पोस्टिंग दो दिसंबर को जिला स्कूल में कैंप लगा कर की जायेगी. यह निर्णय बुधवार को संपन्न गया जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति की बैठक में ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें