हथियार के बल पर ट्रक लूटाखिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास से गुरुवार की रात बोलेरो में सवार अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर ट्रक को लूट लिया. ट्रक नंबर (बीआर 02 छह जी 5082) , साहिल ट्रांसपोर्ट सीतामढ़ी के विनोद झा का था . ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र कुमार व खलासी विकास ने बताया कि जगदीशपुर के पास एक बोलेरो ट्रक के सामने आ कर खड़ी हो गयी. लोग उतरे और ट्रक कब्जे में ले लिया. अपराधियों का एक सिम कार्ड गिर गया था, जिसे ड्राइवर ने रख लिया. अपराधियों ने ड्राइवर को जहानाबाद ले जा कर छोड़ा. ड्राइवर का कहना है कि इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. गौरतलब है कि छह महीने पहले भी एक खाद लदे ट्रक को लूट लिया गया था, जो जहानाबाद से बरामद हुआ था. जाली प्रमाणपत्र देने पर एफआइआर खिजरसराय. अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने सुजीत कुमार पर जाली प्रमाणपत्र देने के आरोप में एफआइआर दर्ज करायी है. शुक्रवार को एक युवक अनुमंडल कार्यालय प्रमाणपत्र बनाने पहुंचा, तो ऑपरेटर व आइटी सहायक को शक हुआ. जांच हुए, तो प्रमाणपत्र जाली निकले. इसके बाद अंचलाधिकारी को मामले की जानकारी दी गयी. भाकपा ने की हार पर चर्चाखिजरसराय. सरबहदा बाजार में शुक्रवार को भाकपा के नेता जानकी पासवान की अध्यक्षता में अतरी विधानसभा क्षेत्र में हुई हार पर चर्चा हुई. नेताओं ने संगठन को बढ़ाने पर जोर दिया. वहीं सरबहदा को प्रखंड बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर सोरेन मांझी, ललित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
हथियार के बल पर ट्रक लूटा
हथियार के बल पर ट्रक लूटाखिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास से गुरुवार की रात बोलेरो में सवार अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर ट्रक को लूट लिया. ट्रक नंबर (बीआर 02 छह जी 5082) , साहिल ट्रांसपोर्ट सीतामढ़ी के विनोद झा का था . ट्रक ड्राइवर वीरेंद्र कुमार व खलासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement