माेहनपुर में गला रेत कर दुकानदार की हत्या बलजोरीबिगहा के पास नहर में मिला वीरेंद्र प्रसाद का शव घटनास्थल से मृतक की बाइक, पसुली व दो जोड़ी चप्पल बरामदबलजोरीबिगहा गांव में किराना दुकान चलाता था दुकानदारप्रतिनिधि, बाराचट्टी (गया) गया जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के इटरा गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने 35 वर्षीय वीरेंद्र प्रसाद नामक दुकानदार की पसुली से गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वीरेंद्र की हत्या का कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र प्रसाद बलजोरीबिगहा में किराना दुकान चलाता था. गुरुवार को देर शाम तक जब वीरेंद्र घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को आशंका हुई. इसके बाद परिजनों ने वीरेंद्र की खोजबीन शुरू की, तो उसका गला कटा शव बलजोरीबिगहा के पास नहर में मिला. शव के पास ही उसकी बाइक, हत्यारों द्वारा उपयोग लायी गयी पसुली व दो जोड़ी चप्पल भी पड़े मिलीं. वीरेंद्र के पिता रामप्यारे महतो ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मोहनपुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बाराचट्टी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट निरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और खोजी कुत्तों से आसपास के इलाके की भी छानबीन की. लेकिन, हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने वीरेंद्र के पिता से भी पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से असमर्थता जाहिर की. बेटे के गम में रामप्यारे महतो का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने घटनास्थल व दुकान के आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक समता देवी भी घटनास्थल पर पहुंचीं और वीरेंद्र के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. गौरतलब है कि तीन बच्चों का पिता वीरेंद्र प्रसाद किराना दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद पत्नी व बच्चों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है.
BREAKING NEWS
मोहनपुर में गला रेत कर दुकानदार की हत्या
माेहनपुर में गला रेत कर दुकानदार की हत्या बलजोरीबिगहा के पास नहर में मिला वीरेंद्र प्रसाद का शव घटनास्थल से मृतक की बाइक, पसुली व दो जोड़ी चप्पल बरामदबलजोरीबिगहा गांव में किराना दुकान चलाता था दुकानदारप्रतिनिधि, बाराचट्टी (गया) गया जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के इटरा गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने 35 वर्षीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement