विद्युत तार के चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत – धान का बोझा ढ़ोने के दौरान हुई घटना,ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम – अवैध पत्थर व्यवसायी द्वारा नंगे तार से खींची गयी थी बिजली – चांद थाना के मझगाई गांव की घटना चांद(कैमूर). चांद थाना अंतर्गत गोई पंचायत के मझगाई गांव में बिजली के नंगे तार के चपेट में आ कर धान का बोझा ढ़ो रहे मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना सुबह लगभग 8:30 की बतायी जाती है. जब मझगाई गांव के धीरंेद्र राम की 45 वर्षीय पत्नी बेफी देवी और उसका 19 वर्षीय पुत्र राजू राम खेत में कटे धान का बोझा ढ़ो रहे थे. उसी दौरान चांद-धरौली सड़क के किनारे जमीन पर गिरे नंगे तार के चपेट में आ गये. बिजली के नंगे तार के चपेट में आते ही दोनांे मां और बेटे वहीं गिर गये. और दोनों के बिजली के करेंट से तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणांे की भीड़ जूट गयी. और आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मां-बेटे के शव को सड़क पर रख मुआवजे के लिये जाम कर दिया गया. इसी बीच घटना के सूचना पर गोई पंचायत के मुखिया कृष्ण कांत सिंह, बीडीओ कृष्ण कुमार, सीओ मनोज कुमार दूबे सहित अवर निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर डटे रहे. इस दौरान लगभग दो घंटे तक भभुआ-धरौली सड़क जाम रहा. और आवागमन बाधित रही. बाद में बीडीओ द्वारा दोनों मृतकों के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20-20 हजार रुपये और मुखिया कृष्ण कांत सिंह द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये नकद दिया. साथ ही इंदिरा आवास तथा अन्य सुविधा देने का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण माने और सड़क जाम हटाया. सड़क जाम हटते ही पुलिस ने मौके से दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्ट मार्टम के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. – तीन दिन से गिरी हुई थी नंगी तार घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान से बिजली का नंगा तार पास ही स्थित पत्थर व्यवसायी मसोई निवासी रामाशीष सिंह के यहां गया हुआ था. पत्थर व्यवसायी अवैध रूप से नंगे तार खींच कर पिछले एक वर्ष से बिजली का उपयोग कर रहा था. और पिछले तीन दिनों से व्यवसायी के यहां गया हुआ नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था. ग्रामीणों का कहना था कि पत्थर व्यवसायी से बिजली का तार हटाने के लिये कहा गया था. लेकिन व्यवसायी द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. अंतत: जमीन पर गिरे तार ने बुधवार को मझगाई गांव के दोनों मां-बेटे को लील लिया. – काफी निर्धन हैं मृतकों के परिजन हादसे में मझगाई गांव के धीरेंद्र राम की दुनिया ही उजड़ गयी. जवान बेटे और पत्नी के असमय मृत्यु पर गमगीन धीरेंद्र राम ने सदर अस्पताल में बताया कि घर मंे काम करने वाले यही दोनों लोग थे. जिनके चले जाने के बाद वह काफी असहाय महसूस कर रहा है. थोड़ी सी जमीन है उसी से सात परिवार का खर्चा चलता था. साथ आये ग्रामीणों का कहना था कि अगर अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन पर कार्रवाई नहीं की गयी तो पुन: सभी ग्रामीण भूख हड़ताल करते हुए धरने पर बैठेंगे. ……………….फोटो………………7.जाम के दौरान सीओ व अन्य पदाधिकारी 8.टूटा हुआ नंगा तार 9.पोस्टमार्टम कराते परिजन ………………………………………
BREAKING NEWS
वद्यिुत तार के चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत
विद्युत तार के चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत – धान का बोझा ढ़ोने के दौरान हुई घटना,ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया सड़क जाम – अवैध पत्थर व्यवसायी द्वारा नंगे तार से खींची गयी थी बिजली – चांद थाना के मझगाई गांव की घटना चांद(कैमूर). चांद थाना अंतर्गत गोई पंचायत के मझगाई गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement