नक्सलग्रस्त इलाकों में बढ़ाएं खेलकूद की गतिविधियां : एसएसपीफोटो- बोधगया 05,06,07,08,09डीएवी के जोनल स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स मीट का हुआ उद्घाटनमार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगितासंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में मंगलवार को तीसरे डीएवी जोनल स्पोर्ट्स के तहत एथलेटिक्स मीट का आगाज गया के एसएसपी मनु महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर एसएसपी ने आयोजकों व खेल-प्रेमियों को कहा कि खेलकूद की गतिविधियों को नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में बढ़ाएं, ताकि उक्त इलाके में खेलकूद की भावना से वंचित हो रहे बच्चों-युवाओं को इसके प्रति आकर्षित किया जा सके. एसएसपी ने कहा कि साइबर कैफे से निकल कर बच्चों को इस तरह खेल के मैदान में जज्बे के साथ मार्च पास्ट करते देखा जा रहा है. बच्चे मैदान में उतर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. एसएसपी ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं, इसमें खेलकूद का बड़ा योगदान है. उद्घाटन के अवसर पर एसएसपी ने शांति के प्रतीक कबूतर व गुब्बारा उड़ाया व विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा किये गये मार्च पास्ट की सलामी ली. उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण संयोजक एके जाना ने दिया व कहा कि विभिन्न राज्यों से यहां आये खिलाड़ी छात्र-छात्राएं बेहतर परिणाम के साथ-साथ अच्छी यादें भी लेकर वापस लौटेंगे. कार्यक्रम के संरक्षक सह डीएवी पब्लिक स्कूल बिहार जोन-2 के निर्देशक डॉ यूएस प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. साथ ही, खेल के माध्यम से युवा अपने अंदर की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने का प्रयास करें. उद्घाटन समारोह में गया के सिटी एसपी रवि रंजन, डीएवी बिहार जोन-1 के निर्देशक इंद्रजीत कुमार राय, डीएवी बिहार भागलपुर जोन के निर्देशक कमल किशोर सिन्हा, वयोवृद्ध साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह, मोती करीमी, राकेश रंजन, गीता कुमारी व अन्य शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि एथलेटिक्स मीट में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश व सिक्किम के विभिन्न डीएवी स्कूलों से करीब 1500 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. इसका समापन गुरुवार को होगा.
BREAKING NEWS
नक्सलग्रस्त इलाकों में बढ़ाएं खेलकूद की गतिविधियां : एसएसपी
नक्सलग्रस्त इलाकों में बढ़ाएं खेलकूद की गतिविधियां : एसएसपीफोटो- बोधगया 05,06,07,08,09डीएवी के जोनल स्पोर्ट्स में एथलेटिक्स मीट का हुआ उद्घाटनमार्च पास्ट व रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगितासंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में मंगलवार को तीसरे डीएवी जोनल स्पोर्ट्स के तहत एथलेटिक्स मीट का आगाज गया के एसएसपी मनु महाराज ने दीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement