डीएवी में जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 24 से फोटो: एके जना, प्राचार्य डीएवी मेडिकल.प्रतियोगिता में पांच राज्यों के 1500 प्रतिभागी होंगे शामिल26 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता संवाददाता, गयाडीएवी पब्लिक स्कूल में 24 से 26 नवंबर तक जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2015 का आयोजन मगध विश्वविद्यालय स्टेडियम, बोधगया में किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी संजय अग्रवाल करेंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश व सिक्किम के डीएवी स्कूल स्तर पर आयोजित स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में सफल व दूसरे नंबर पर रहे प्रतिभागी भाग लेंगे. इस दौरान पांच राज्यों के 65 स्कूलों से 1500 प्रतिभागियों का जुटान होगा.डीएवी मेडिकल के प्रिंसिपल सह को-ऑर्डिनेटर एके जना ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत) के तत्वावधान में किया जा रहा है. इस दौरान योग, एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बॉस्केटबॉल, शतरंज, जूडो, टेबुल टेनिस व बैडमिंटन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहली बार डीएवी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट व कबड्डी में छात्राओं की टीमें भी भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता जिले के विभिन्न खेल परिसरों में आयोजित की जायेगी. इनमें बॉस्केटबॉल व फुटबॉल डीएवी कैंट एरिया, क्रिकेट गया कॉलेज खेल परिसर, बैडमिंटन व टेबुल टेनिस रेडक्राॅस, खो-खो, कबड्डी, हैंडबॉल, शतरंज व जूडो का आयोजन डीएवी मेडिकल में किया जायेगा. श्री जना ने बताया कि चारों जोन के कलस्टर इंचार्ज ही पर्यवेक्षक का कार्य संभालेंगे.खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरूचारों कलस्टर के स्कूलों से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी पहुंचने लगे हैं. बालक वर्ग में दो-दो टीमें सभी कलस्टर सेंटर से पहुंच रहे हैं. सभी प्रतिभागियों के आवासन की व्यवस्था डीएवी कैंट एरिया में की गयी है. वहीं, बालिका वर्ग में क्रिकेट व फुटबॉल में कम टीमें भाग लेने पहुंच पायी हैं. खेल के सफल आयोजन के लिए स्कूल के विभिन्न ब्रांचों के सौ से अधिक शिक्षक व कर्मचारी को लगाया गया है. गौरतलब है कि 2013-14 में भी डीएवी मेडिकल में जोनल स्पोर्ट्स का सफल आयोजन किया जा चुका है.
BREAKING NEWS
डीएवी में जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 24 से
डीएवी में जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 24 से फोटो: एके जना, प्राचार्य डीएवी मेडिकल.प्रतियोगिता में पांच राज्यों के 1500 प्रतिभागी होंगे शामिल26 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता संवाददाता, गयाडीएवी पब्लिक स्कूल में 24 से 26 नवंबर तक जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2015 का आयोजन मगध विश्वविद्यालय स्टेडियम, बोधगया में किया जायेगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी संजय अग्रवाल करेंगे. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement