जहाना में दहेज के लिए महिला की हत्या महिला के पिता ने बुनियादगंज थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी महिला के पति समेत अन्य ससुरालवालों को बनाया गया आरोपितसभी आरोपित अपने-अपने घरों से फरार, तलाश जारीमहिला के गले पर मिले रस्सी से बने जख्म के निशानप्रतिनिधि, मानपुरबेलागंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर के विशुन प्रसाद ने अपनी बेटी रीना की दहेज के लिए हत्या किये जाने का मामला बुनियादगंज थाने में दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपित बनाये गये ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार बताये जाते हैं. प्राथमिकी के अनुसार, विशुन प्रसाद की बेटी रीना की शादी 2012 में बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जहाना गांव के रहनेवाले राम ईश्वर यादव के बेटे विनय कुमार हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवाले रीना से सोने के आभूषण व बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने रीना की हत्या कर दी. बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में महिला के पति विनय कुमार, ससुर राम ईश्वर यादव, सास बोधि देवी, देवर संजय यादव, चचेरे ससुर सुरेंद्र यादव, विनय के मामा हीरा यादव को आरोपित बनाया गया है. सभी आरोपित अपने-अपने घर छोड़ कर फरार हैं. आरोपितों की तलाश की जा रही है. प्रथमदृष्टया रीना के गले पर रस्सी से बने जख्म के निशान मिले हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात बुनियागंज थाने की पुलिस ने जहाना गांव से एक महिला की लाश बरामद की थी.
BREAKING NEWS
जहाना में दहेज के लिए महिला की हत्या
जहाना में दहेज के लिए महिला की हत्या महिला के पिता ने बुनियादगंज थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी महिला के पति समेत अन्य ससुरालवालों को बनाया गया आरोपितसभी आरोपित अपने-अपने घरों से फरार, तलाश जारीमहिला के गले पर मिले रस्सी से बने जख्म के निशानप्रतिनिधि, मानपुरबेलागंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर के विशुन प्रसाद ने अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement