17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में बनेगा अरुणाचल प्रदेश का मठ

बोधगया में बनेगा अरुणाचल प्रदेश का मठफोटो- बोधगया 10- महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना करते अरुणाचल प्रदेश के सीएम नबाम तुकी. अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चनाबोधगया में बौद्ध मठ बनाने के लिए जमीन का किया निरीक्षण संवाददाता, बोधगया बोधगया में अब अरुणाचल प्रदेश का भी […]

बोधगया में बनेगा अरुणाचल प्रदेश का मठफोटो- बोधगया 10- महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना करते अरुणाचल प्रदेश के सीएम नबाम तुकी. अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने परिवार के साथ महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चनाबोधगया में बौद्ध मठ बनाने के लिए जमीन का किया निरीक्षण संवाददाता, बोधगया बोधगया में अब अरुणाचल प्रदेश का भी बौद्ध मठ (मोनास्टरी) बनाया जायेगा. अरुणाचल प्रदेश के सीएम नबाम तुकी ने शनिवार को अपने राज्य का बौद्ध मठ बनाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया और उस पर सहमति भी जतायी. शनिवार की सुबह बोधगया पहुंचे अरुणाचल के सीएम ने सबसे पहले महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद बौद्ध मठ की जमीन का निरीक्षण किया. सीएम ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु बोधगया आते हैं. उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए बोधगया में एक धर्मशाला (बौद्ध मठ) बनाये जाने की योजना है. इस संदर्भ में उन्होंने शुक्रवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात भी की है. श्री कुमार ने बौद्ध मठ के लिए जमीन मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया है. श्री तुकी ने कहा कि महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्हें काफी शांति का अनुभव हुआ. अरुणाचल के सीएम के साथ उनकी पत्नी, पुत्री, कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्र व अन्य अधिकारी भी बोधगया आये थे. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बुद्ध मूर्ति का मेमेंटो भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया. मंदिर के पुजारी भिक्खु चालिंदा व केयर टेकर भिक्खु दीनानंद ने अरुणाचल प्रदेश के सीएम को महाबोधि मंदिर के गर्भगृह व बोधिवृक्ष के नीचे वज्रासन के समीप पूजा-अर्चना करायी. सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा में बोधगया पहुंचे सीएम ने महाबोधि मंदिर से निकल कर होटल रॉयल रेजीडेंसी गये और चाय-नाश्ते के बाद पटना लौट गये. इस दौरान एसएसपी मनु महाराज, एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, बोधगया बीडीओ अजय कुमार व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. बौद्ध मठ के लिए मांगी 50 डिसमिल जमीन अरुणाचल प्रदेश के बौद्ध मठ के लिए सीएम नबाम तुकी ने 50 डिसमिल जमीन की मांग की है. इसके लिए गया डीएम ने उन्हें बोधगया के महुआबाद क्षेत्र के मस्तीपुर मौजा में सरकारी जमीन, जिसकी खाता संख्या 508, खेसरा 437, खतियान के अनुसार जमीन का रकबा 82 डिसमिल है, दिखायी. सूचना है कि अरुणाचल प्रदेश के सीएम व उनके सहयोगियों को उक्त जमीन पसंद आयी है, लेकिन बौद्ध मठ बनाने के लिए उन्हें 50 डिसमिल जमीन की ही जरूरत है. अब इसकी रूपरेखा बना कर राजस्व विभाग, बिहार को भेजा जायेगा और सरकारी स्तर पर जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बोधगया में पूर्वोत्तर भारत के राज्य सिक्किम का बौद्ध मठ पहले से मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें