नदी में पानी के लिए खुदाई शुरूकई जगह खुदाई के बाद भी पानी मिलने की उम्मीद कमसंवाददाता, गयाछठ को लेकर सभी घाटों पर पानी के लिए खुदाई शुरू हो गयी है. गया व मानपुर के सभी घाटों पर अर्थमूवर से खुदाई हो रही है. नगर निगम के अलावा निजी स्तर पर भी कई जगह काम हो रहे हैं. इस बार बारिश नहीं होने से नदी में पानी नहीं है, कई ऐसे घाट भी हैं, जहां किनारे खुदाई के बाद भी पानी मिलने की उम्मीद नहीं है. इन जगहों पर घाट से बहुत दूर नदी के बीच में जाकर खुदाई की गयी है. इसके अलावा तमाम तालाबों की भी सफाई शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन और नगर निगम का इस बार ज्यादा ध्यान तालाबों पर ही है, क्योंकि उम्मीद की जा रही है कि नदी में पानी नहीं होने से तालाबों पर ज्यादा भीड़ होगी.केंदुई में 15 जगह हुई खुदाईकेंदुई घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां 15 जगहों पर खुदाई करायी गयी है. स्थानीय वार्ड पार्षद संतोष सिंह ने बताया कि यहां अब 15 जगहों पर खुदाई कर कुंड तैयार किया गया है. सभी जगह निजी अर्थमूवर का प्रयोग किया जा रहा है, नगर निगम तेल उपलब्ध करायेगा. उन्होंने बताया कि दो बड़े संवेदक द्वारिका सिंह व दीपू सिंह ने अर्थमूवर मुहैया कराया है. इधर, दंडीबाग स्थित झारखंडेय घाट पर भी स्थानीय लोगों द्वारा अर्थमूवर से कुंड तैयार कराया जा रहा है.
BREAKING NEWS
नदी में पानी के लिए खुदाई शुरू
नदी में पानी के लिए खुदाई शुरूकई जगह खुदाई के बाद भी पानी मिलने की उम्मीद कमसंवाददाता, गयाछठ को लेकर सभी घाटों पर पानी के लिए खुदाई शुरू हो गयी है. गया व मानपुर के सभी घाटों पर अर्थमूवर से खुदाई हो रही है. नगर निगम के अलावा निजी स्तर पर भी कई जगह काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement