21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी में जैसे-तैसे लगती हैं गाड़ियां

शेरघाटी में जैसे-तैसे लगती हैं गाड़ियां हर रोज दुर्घटना की आशंका, जाम आम बातदुकानदारों ने भी कर रखा सड़कों का अतिक्रमण फुटपाथी दुकानदारों की सड़कों पर ही सजती हैं दुकानें फोटो– सड़क जाम कल की तसवीर है.प्रतिनिधि, शेरघाटीशहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने व शहरवासियों की सुविधाएं पूरी होने की आस अब भी अधूरी ही है. […]

शेरघाटी में जैसे-तैसे लगती हैं गाड़ियां हर रोज दुर्घटना की आशंका, जाम आम बातदुकानदारों ने भी कर रखा सड़कों का अतिक्रमण फुटपाथी दुकानदारों की सड़कों पर ही सजती हैं दुकानें फोटो– सड़क जाम कल की तसवीर है.प्रतिनिधि, शेरघाटीशहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने व शहरवासियों की सुविधाएं पूरी होने की आस अब भी अधूरी ही है. 50 हजार की आबादी के लिए शहर को जिस व्यवस्था व सुविधाओं की जरूरत थी, वह दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. मुख्य व्यावसायिक इलाका होने के बावजूद गोलाबाजार में पानी, शौचालय, पािर्कंग व अन्य बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी है. बाजार के ढांचे में कोई बदलाव नहीं आया है. नगर पंचायत के हर दावे खोखले साबित हो रहे हैं. शहर के नयी बाजार इलाके से लेकर गोलाबाजार तक अतिक्रमित सड़क की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही, लोगों का जाम में फंसना आम बात हो गयी है. फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क पर अस्थायी कब्जे की वजह से सड़क संकीर्ण हो जाती है. ट्रैफिक नियमों व कायदों को ताक पर रख कर वाहनों की पार्किंग से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. सबसे बुरा हाल नयी बाजार इलाके से शहर के मुख्य मार्ग की ओर आनेवाली मोड़ (अंडर बाइपास) के समीप का है. स्थानीय लोगों में रामस्वरूप स्वर्णकार, संजय यादव, मोहम्मद आमिर फैसल, प्रमोद वर्मा, सुरेंद्र राय, नीलेश गुप्ता, अनिरूद्ध विश्वकर्मा व अन्य लोगों का कहना है कि दुकानदार दुकान के बाहर अपना सामान रख देते हैं, इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. लोगों का है कि जाम की समस्या से शहर को निजात दिलाने के लिए सबसे पहले शहर के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाना होगा. लेकिन, शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए फुटपाथी दुकानदारों को भी शिफ्ट कराने की चर्चा होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें