चुनाव खत्म, अब योजनाओं को पूरा करने की बारीजिलाधिकारी ने सभी बीडीओ के साथ बैठक कर नयी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो-वरीय संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ठप पड़ीं नयी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बीडीओ के साथ बैठक की. डीएम ने शांतिपूर्वक चुनाव होने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गया है. अब काम को लेकर गंभीर हो जाना है. आचार संहिता के कारण बहुत सी योजनाओं के शुभारंभ पर पाबंदी थी. अब उन योजनाओं को शुरू करना है. उन्होंने लंबित योजनाओं की समीक्षा कर कामकाज शुरू करने का निर्देश दिया. श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी योजना में व्यवधान है, तो उस पर बात करें. बावजूद इसके समाधान नहीं निकलने पर व्हाट्स एप पर परेशानी शेयर करें. कोशिश होनी चाहिए कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में लागू होनेवाली सभी योजनाओं को पूरा किया जा सके.पेंशन पर रखें विशेष ख्यालडीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पेंशन भुगतान में कहीं कोई दिक्कत व गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. पेंशन पानेवाले लोगों के प्रति सहानुभूति होनी चाहिए. उनके प्रति कोशिश हो कि उन्हें पैसा पाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े. एसडीओ करेंगे मॉनीटरिंगडीएम ने जिले के सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि वे पेंशन योजनाओं से संबंधित आनेवाले आवेदनों की स्वीकृति मामले की मॉनीटरिंग करेंगे. साथ ही, हर ब्लॉक में चलायी जा रहीं विकास योजनाअों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.
BREAKING NEWS
चुनाव खत्म, अब योजनाओं को पूरा करने की बारी
चुनाव खत्म, अब योजनाओं को पूरा करने की बारीजिलाधिकारी ने सभी बीडीओ के साथ बैठक कर नयी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश फोटो-वरीय संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ठप पड़ीं नयी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement