23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानीय कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा

स्थानीय कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा चांसी गांव में हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनगुरुआ-फोटोपलुहारा पंचायत के चांसी व बेलदार बिगहा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जुमन्न खान ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय शर्मा ने की व संचालन सुजीत शर्मा ने किया. कलाकारों द्वारा विभिन्न कला का प्रदर्शन किया […]

स्थानीय कलाकारों ने दिखाया प्रतिभा चांसी गांव में हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनगुरुआ-फोटोपलुहारा पंचायत के चांसी व बेलदार बिगहा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जुमन्न खान ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय शर्मा ने की व संचालन सुजीत शर्मा ने किया. कलाकारों द्वारा विभिन्न कला का प्रदर्शन किया गया. सहुद खान ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षा से संबंधित व मिल जुल कर गांव के विकास करने की बातें कहीं गयीं. इस मौके पर दीनानंद शर्मा, विनोद यादव, बबलू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, अयूब खान, सुदामा यादव व छेदी यादव आदि मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआ सूर्य मंदिर तालाब गुरुआ व भुरहा आदि छठ घाटों का निरीक्षण थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने किया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई करा दी जायेगी. छठ व्रतियों को छठ के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चौकीदार, दफादार व एसपीओ आदि की ड्यूटी विशेष रूप से लगायी जायेगी. छठ घाटों पर सुविधा के मद्देनजर एक कमेटी बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें