29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली इलाके के 40 युवकों ने बढ़ाये स्वरोजगार की ओर कदम

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान के तहत युवाओं को किया प्रशिक्षित गया : नक्सलग्रस्त इलाके में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने सिविक एक्शन प्लान के तहत अनूठी पहल की है. इन इलाकों के युवाओं को सीआरपीएफ के अधिकारी स्वावलंबन के साथ जीवन जीने की कला सीखा रहे […]

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्लान के तहत युवाओं को किया प्रशिक्षित
गया : नक्सलग्रस्त इलाके में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने सिविक एक्शन प्लान के तहत अनूठी पहल की है. इन इलाकों के युवाओं को सीआरपीएफ के अधिकारी स्वावलंबन के साथ जीवन जीने की कला सीखा रहे हैं.
साथ ही इन्हें मोटर ड्राविंग आदि की ट्रेनिंग भी दी गयी है, ताकि ये भविष्य में अपने पैरों पर खड़े हो सकें. सीआरपीएफ कैंप में इन्हें रख हर प्रकार की जानकारी दी गयी. साथ ही जीवन में कैसे अनुशासित रहा जाता है और शरीर को कैसे तंदरुस्त रखा जाता है, इसके लिए भी आवश्यक टिप्स दिये गये हैं. मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप में एक समारोह का आयोजन कर प्रशिक्षण पा चुके 40 युवाओं को कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा ने प्रशस्ति पत्र सौंपा. साथ ही सभी युवाओं को एक-एक ट्रैक सूट भी दिये गये.
सीआरपीएफ सिर्फ माध्यम, जीवन अापके हवाले : युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कमांडेंट धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति अपना जीवन जीने के लिए स्वतंत्र है. युवाओं को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, सीआरपीएफ सिर्फ अापके लिए माध्यम बन कर सामने आया है.
आपको जीवन जीने की कला सिखाई गयी. बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. अब देखना है कि आप अपनी जिंदगी में कैसा बदलाव लाते हैं. श्री वर्मा ने युवा से कहा कि अगर उन्होंने जीवन में अच्छा प्रदर्शन किया, तो उन्हें प्रशिक्षण देनेवाले अधिकारी व जवानों का जीवन सफल हो जायेगा.
बनाएं लक्ष्य, मिलेगी सफलता: कमांडेंट ने युवाओं को कहा कि ऐसा मत समझे कि प्रशस्ति पत्र के आधार पर उन्हें सरकारी नौकरी मिल जायेगी. प्रशस्ति पत्र देने के पीछे मंशा है कि वे प्रोत्साहित हो सकें. युवा अपने जीवन में क्या करना चाहते हैं, इसके लिए लक्ष्य बनाये और उसी के अनुरूप मेहनत करें. इस मौके पर सीआरपीएफ के उप कमांडेंट संजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर वीर भगत सिंह भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें