श्रद्धालुओं को बोधगया लाने में जुटे टूर ऑपरेटरफोटो- बोधगया 02- महाबोधि मंदिर परिसर में मेडिटेशन करते सिंगापुर के भिक्षु व श्रद्धालु.95 सदस्यीय दल के साथ 10 दिनों के प्रवास पर मेडिटेशन करने आये हैं सिंगापुर के श्रद्धालुसंवाददाता, बोधगयापर्यटन सीजन में भी बोधगया में विदेशी श्रद्धालुओं की कम संख्या से चिंतित टूर एंड ट्रैवल्स ऑपरेटरों ने अब श्रद्धालुओं को बोधगया तक पहुंचाने में मेहनत शुरू कर चुके हैं. अब टूर ऑपरेटर विदेशी श्रद्धालुओं को बोधगया के प्रति आकर्षित करने में जुटे हैं व उन्हें रियायत दर पर टूर पैकेज के साथ-साथ सुरक्षा व अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने लगे हैं. इसी कड़ी में शशि ट्रैवल्स एंड टूर के एमडी शशि शेखर ने बताया कि उन्होंने सिंगापुर के बड़े बौद्ध मठ कोंग मेंग सान फोर कर्क सी मोनास्टरी के चीफ माॅन्क सुक भिक्खु क्वांग सेंग के नेतृत्व में 50 बौद्ध भिक्षुओं व 45 बौद्ध श्रद्धालुओं के एक दल को विगत पांच अक्तूबर को बोधगया लेकर आये हैं. यह दल बोधगया में रह कर महाबोधि मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ ही मेडिटेशन कर रहा है. शशि शेखर ने बताया कि चीफ मॉन्क ने आठ वर्ष पहले बोधगया का भ्रमण किया था. इस वर्ष उनसे संपर्क किया गया व बोधगया के लिए ग्रुप तैयार कर बोधगया लाया गया. 10 दिवसीय प्रवास के बाद यह दल 14 अक्तूबर को वापस लौट जायेगा. इसके बाद इनके माध्यम से सिंगापुर के अन्य श्रद्धालुओं के बीच बोधगया में उपलब्ध सुविधाएं, सुरक्षा व दर्शनीय स्थलों के बारे में प्रचारित कराने का काम किया जायेगा. उम्मीद है इससे आनेवाले दिनों में सिंगापुर के श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी व बोधगया के पर्यटन व्यवसाय को फायदा होगा.
BREAKING NEWS
श्रद्धालुओं को बोधगया लाने में जुटे टूर ऑपरेटर
श्रद्धालुओं को बोधगया लाने में जुटे टूर ऑपरेटरफोटो- बोधगया 02- महाबोधि मंदिर परिसर में मेडिटेशन करते सिंगापुर के भिक्षु व श्रद्धालु.95 सदस्यीय दल के साथ 10 दिनों के प्रवास पर मेडिटेशन करने आये हैं सिंगापुर के श्रद्धालुसंवाददाता, बोधगयापर्यटन सीजन में भी बोधगया में विदेशी श्रद्धालुओं की कम संख्या से चिंतित टूर एंड ट्रैवल्स ऑपरेटरों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement