अवैध शराब बेचने के आरोपित को भेजा जेल बाराचट्टी. थाने की पुलिस ने काहुदाग के रहनेवाले राजू पासवान को अवैध देश शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि राजू पासवान 10 लीटर शराब लेकर कहीं बेचने जा रहा था. इस दौरान मायापुर के महारानी पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया.टोलासेवक बच्चों की दक्षता की करें जांच बाराचट्टी. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रथम संस्था द्वारा चलाये जा रहे ‘लाखों में एक’ अभियान के तहत बीआरसी परिसर में सेवक, तालिम मरकज व प्रेरकों की बैठक हुई. संस्था के समन्वयक कृष्ण मोहन ने टोलासेवकों को निर्देश दिया कि वे गांवों में जाकर कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक के बच्चों की दक्षता की जांच करें और रिपोर्ट के आधार पर उनके अभिभावकों के साथ उसकी समीक्षा करें. नवनिर्वाचित विधायक को दी जीत की बधाई बाराचट्टी. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से महागंठबंधन प्रत्याशी समता देवी की जीत पर सोमवार को भी बधाइयों का सिलसिला जारी रहा. उनके समर्थकों ने उम्मीद जतायी कि उनके विधायक बनने से क्षेत्र का विकास होगा. बधाई देनेवालों मे पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव, राजकुमार यादव, मुखिया गायत्री देवी व अन्य शामिल थे. बाराचट्टी में 10 साल बाद रोशन हुआ लालटेन बाराचट्टी. राष्ट्रीय जनता दल के गढ़ के रूप में पहचान रखनेवाले बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में 10 साल बाद एक बार फिर समता देवी की जीत से लालटेन रोशनी हुआ. समता देवी की मां भगवती देवी पहली बार 1969 में विधायक बनीं. 1977 में दोबारा विधायक बनने का मौका मिला. लालू यादव के सूबे की कमान संभालने के बाद 1995 व 2000 में भी विधायक बनीं. उनकी मृत्यु के बाद उनकी बेटी समता देवी ने उनकी विरासत संभाली और विधायक बनीं. फरवरी, 2005 के चुनाव में समता के भाई विजय कुमार चुनाव जीते, मगर सरकार न बन पाने के कारण पुन: अक्तूबर, 2005 के चुनाव में उनकी समता देवी को टिकट मिला, जो जीतनराम मांझी से हार गयी. 2010 के चुनाव में एक बार फिर समता देवी 24000 मतों से जीतनराम मांझी की समधिन ज्योति देवी से चुनाव हार गयीं. लेकिन, 2015 के चुनाव में लोगों ने उन पर भरोसा किया और लोक जनशक्ति पार्टी उम्मीदवार सुधा देवी को हरा दिया.
अवैध शराब बेचने के आरोपित को भेजा जेल
अवैध शराब बेचने के आरोपित को भेजा जेल बाराचट्टी. थाने की पुलिस ने काहुदाग के रहनेवाले राजू पासवान को अवैध देश शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि राजू पासवान 10 लीटर शराब लेकर कहीं बेचने जा रहा था. इस दौरान मायापुर के महारानी पेट्रोल पंप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement