प्रभातफेरी निकाली, सड़क भी साफ कीफोटो-06 व 07पीयर एजुकेटरों के प्रथम तीन बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संवाददाता, गयाकिशोर-किशेारी स्वास्थ्य व विकास परियोजना के तहत पीयर एजुकेटरों के तृतीय चरण प्रशिक्षण के प्रथम तीन बैच (बांकेबाजार, चंदौती व बेलागंज) के प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर शनिवार की सुबह सात बजे नेहरू युवा केंद, गया के लेखा लिपिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने हरी झंडा दिखा कर स्वच्छता प्रभातफेरी काे रवाना किया. कार्यक्रम का आयोजन रूपेश कुमार व अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया. प्रभातफेरी शकुंतला पैलेस, चांदचौरा से शुरू होकर नवागढ़ी, पश्चिमी रामसागर तालाब व चांदचौरा होते हुए शकुंतला पैलेस पहुंची. इस दोरान प्रशिक्षु पीयर एजुकेटरों ने पूर्वी रामसागर रोड की सफाई भी की. प्रशिक्षणार्थियों ने स्वास्थ्य मेले का भी पूर्वाभ्यास किया. इसके बाद टीम क्लब जश्न के साथ चार नवंबर से शुरू हुए चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया. इस मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रशिक्षु पीयर एजुकेटरों को बताया कि आपके हाथ में ज्ञान का मशाल दिया गया है, जिससे आप अपने टीम क्लब के अन्य सदस्यों को प्रकाशित करें. अंत में जिला तकनीकी सहजकर्त्ता रूपेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
BREAKING NEWS
प्रभातफेरी निकाली, सड़क भी साफ की
प्रभातफेरी निकाली, सड़क भी साफ कीफोटो-06 व 07पीयर एजुकेटरों के प्रथम तीन बैच के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संवाददाता, गयाकिशोर-किशेारी स्वास्थ्य व विकास परियोजना के तहत पीयर एजुकेटरों के तृतीय चरण प्रशिक्षण के प्रथम तीन बैच (बांकेबाजार, चंदौती व बेलागंज) के प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ. इस अवसर पर शनिवार की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement