17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बता जेल भेजने की धमकी भी

नक्सली बता जेल भेजने की धमकी भी साइड लेेने के विवाद में सिपाही ने स्कूल वाहन के ड्राइवर को पीटा : फ्लैग सिपाही की बर्बरता का शिकार विनय यादव लुटुआ के बाबूरामडीह का रहनेवालाआक्रोशित लोगों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ को किया जाम फोटो- शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ को जाम करते गांववाले.फोटो- भलुहार गांव के पास गांववालों […]

नक्सली बता जेल भेजने की धमकी भी साइड लेेने के विवाद में सिपाही ने स्कूल वाहन के ड्राइवर को पीटा : फ्लैग सिपाही की बर्बरता का शिकार विनय यादव लुटुआ के बाबूरामडीह का रहनेवालाआक्रोशित लोगों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ को किया जाम फोटो- शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ को जाम करते गांववाले.फोटो- भलुहार गांव के पास गांववालों को समझाते दारोगा शशि राणा.फोटो- पीएचसी में भरती घायल से पूछताछ करते शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व इमामगंज इंस्पेक्टर.प्रतिनिधि, बांकेबाजारबांकेबाजार स्थित एक निजी स्कूल के वाहन के ड्राइवर (लुटुआ थाने के बाबूरामडीह के रहनेवाले) विनय यादव की गुरुवार की दोपहर दुआरी गांव के पास साइड लेने के विवाद में एक सिपाही ने जम कर पिटाई कर दी और नक्सली बता कर जेल भेज देने की धमकी भी दी. इस दौरान ड्राइवर लगातार आरजू-मिन्नत करता रहा. लेकिन, सिपाही नहीं माना और बेरहमी से उसकी पिटाई की. परिजनों ने उसका इलाज कराया. लेकिन, गुरुवार की देर रात विनय की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे बांकेबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.लुटुआ थाने का घेराव, सीआरपीएफ ने झाड़ा पल्लाविनय की हालत खराब हुई, तो पुलिस के प्रति गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा. 100 से अधिक गांववालों ने शुक्रवार की सुबह लुटुआ थाने का घेराव किया. थाने में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. उन्हाेंने कहा कि शिकायत करनी है, तो बांकेबाजार थाने की पुलिस से करें. इससे लोगों की नाराजगी बढ़ गयी और लोगों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य पथ को बांकेबाजार स्थित भलुहार गांव के पास जाम कर दिया. साथ ही, पुलिस के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की.दोषी सिपाही की पहचान कर होगी कार्रवाई : डीएसपीसड़क जाम कर लोगों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिलने पर शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार झा, इमामगंज थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, बांकेबाजार थानाध्यक्ष अशोक चौधरी, नंदई (भदवर) थाने के दारोगा शशि राणा सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहंुचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों ने डीएसपी को बताया कि जब तक दोषी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक सड़क से जाम नहीं हटेगा. लोगों ने कहा कि स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचानेवाले ड्राइवर के साथ बेवजह मारपीट की गयी. घटना से स्कूल जानेवाले बच्चे भी काफी डरे-सहमे हैं.डीएसपी ने लोगों को आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मी पर हर हाल में कार्रवाई होगी, तब लोगों से सड़क जाम हटाया. डीएसपी व इंस्पेक्टर पीएचसी में घायल विनय का हालचाल लेने पहुंचे और उनसे पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. सड़क जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें