18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ मृत्यु शिशु दर को कम करने पर डॉक्टरों ने किया मंथन

मातृ मृत्यु शिशु दर को कम करने पर डॉक्टरों ने किया मंथनपीएचसी में नहीं होता प्रसूता का चेकअप गया. जिले में मातृ मृत्यु शिशु दर को कम करने पर गुरुवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित अधीक्षक कार्यालय में डॉक्टरों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता एएनएमएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने […]

मातृ मृत्यु शिशु दर को कम करने पर डॉक्टरों ने किया मंथनपीएचसी में नहीं होता प्रसूता का चेकअप गया. जिले में मातृ मृत्यु शिशु दर को कम करने पर गुरुवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में स्थित अधीक्षक कार्यालय में डॉक्टरों ने बैठक की. इसकी अध्यक्षता एएनएमएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने की. इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि शहरी इलाके को छोड़ ग्रामीणों इलाकों की प्रसूताओं को उनके परिजन सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराते हैं. लेकिन, उन अस्पतालों में प्रसूता का हर चेकअप नहीं होता है. बिना चेकअप किये, उसका इलाज शुरू कर देते हैं. इसके बाद मरीज की स्थिति खराब होने लगती है तो उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है. अगर पीएचसी में ही प्रसूता का बेहतर चेकअप किया जाये तो मातृ मृत्यु शिशु दर को कम किया जा सकता है. बैठक में कई बिंदुओं पर डॉक्टरों ने अपनी-अपनी बातें रखी. इसमें स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति बाला, डॉ रीना सिंह, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ बीबी सिंह, हेल्थ मैनेजर कुमार नीरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें