मुगलसराय में हुई ट्रेन में लगी आग की जांचबिजली विभाग व कोच मेंटेनेस के कर्मचारियों-अधिकारियों समेत गया रेल यार्ड में ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवानों ने हुई पूछताछआज सीनियर डिवीजनल सेफ्टी आॅफिसर, सीनियर डीइइ (आॅपरेशन) व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त करेंगे घटना की जांचसंवाददाता,गयागया रेल यार्ड में सोमवार की देर रात में आसनसोल-गया मेमो पैसेंजर ट्रेन में लगी भीषण आग की घटना की जांच मुगलसराय में हो रही है. बुधवार को मुगलसराय में ही सीनियर डिवीजनल सेफ्टी आॅफिसर केएन सिंह, सीनियर डीइइ (आॅपरेशन) ओपी यादव व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेशचंद्र ने ट्रेन में लगी आग की घटना की जांच की. इस दौरान गया से मुगलसराय बुलाये गये बिजली विभाग के कर्मचारियों व कोच मेंटेनेस कर्मचारियों समेत गया रेल यार्ड में ड्यूटी में तैनात रहे आरपीएफ के जवानों से पूछताछ हुई. हालांकि, जांच में यह नहीं पता चल सका है कि ट्रेन में आग कैसे लगी़ अब गुरुवार को सीनियर डिवीजनल सेफ्टी आॅफिसर, सीनियर डीइइ (आॅपरेशन) व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त गया पहुंचेंगे और रेल यार्ड में जाकर इस घटना की जांच करेंगे. इस दौरान संबंधित रेल कर्मचारियों से पूछताछ होगी. गौरतलब है कि मंगलवार को हाजीपुर से सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, आसनसोल के डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व मुगलसराय से असिस्टेंट डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रेन में लगी आग की जांच की थी. इधर, रेल सूत्रों के अनुसार, आसनसोल-गया मेमो पैसेंजर ट्रेन में लगी आग की घटना की जांच सोमवार तक पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद जांच टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जायेगा़
BREAKING NEWS
मुगलसराय में हुई ट्रेन में लगी आग की जांच
मुगलसराय में हुई ट्रेन में लगी आग की जांचबिजली विभाग व कोच मेंटेनेस के कर्मचारियों-अधिकारियों समेत गया रेल यार्ड में ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवानों ने हुई पूछताछआज सीनियर डिवीजनल सेफ्टी आॅफिसर, सीनियर डीइइ (आॅपरेशन) व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त करेंगे घटना की जांचसंवाददाता,गयागया रेल यार्ड में सोमवार की देर रात में आसनसोल-गया मेमो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement