गया: इनरव्हील क्लब ऑफ गया ने बुधवार को शहर के रमना रोड स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में पोलियो उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत छात्रओं के बीच स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता करायी. इसके दो दो उद्देश्य थे.
पहला यह कि पोलियो के बारे में बच्चों को जागरूक करना व दूसरा बालिकाओं में स्लोगन व पोस्टर बनाने की कला को उभारना. यह आर्ट एंड कल्चर विभाग का एक पार्ट है.
लड़कियां आर्ट के प्रति ज्यादा इच्छुक होती हैं. इसमें वहां की छात्रओं ने ‘दो बूंद दवा, पोलियो हवा’ ‘एक भी बच्च छूटे नहीं, सुरक्षा चक्र टूटे नहीं’ आदि स्लोगन लिख कर व सुंदर चित्र बना कर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें प्रीति कुमारी ने पहला स्थान, अंशु रानी ने दूसरा व साधना कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों को नगद पैसे दिये गये. यह कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्या कुसुम देवी की देखरेख में संपन्न हुआ.
इस मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ गया की अध्यक्षा वंदना प्रसाद, सचिव मीनाक्षी भदानी, राज ढिल्लन, सिम्मी ढिल्लन, कोषाध्यक्ष पूनम भदानी, आइएसओ प्रतिभा गुप्ता व क्लब एडिटर सीमा भदानी उपस्थित थीं.