बागेश्वरी स्थित रेलवे गुमटी पर किऊल-गया पैसेंजर से हुआ हादसा
गया : गया शहर स्थित बागेश्वरी रेलवे गुमटी बंद रहने के दौरान रेललाइन पार करने की कोशिश बाइकसवार दंपती को महंगी पड़ी. मानपुर की ओर से थर्ड लाइन पर आ रही किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बाइक चला रहे व्यवसायी महेश कुमार व उनके दो बच्चे चार वर्षीय राज व पांच वर्षीय पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गये.
बाइक पर सवार महेश की पत्नी मीरा देवी बाल-बाल बच गयीं. ट्रेन के इंजन की चपेट में आयी बाइक करीब 150 मीटर तक पटरी पर घसीटती चली गयी. शोर-गुल होने पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी. इस घटना से अफरातफरी मच गयी. तीनों घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के बाद भी शेष पेज 17 पर
बागेश्वरी रेलवे गुमटी…
व्यवसायी की हालत नाजुक बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज से भी डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.
फैक्टरी से आ रहे थे पति-पत्नी व बच्चे : टिकारी रोड-पंचमुखी मंदिर के पास के रहनेवाले महेश की एक फैक्टरी बागेश्वरी गुमटी पार स्थित संजय नगर में है. फैक्टरी में कामकाज करनेवाले लोगों का हिसाब-किताब कर व्यवसायी अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.
प्रतिदिन रेलवे गुमटी पार करने के कारण व्यवसायी को इस बात का अनुभव था कि थर्ड लाइन पर ट्रेन का आवागमन नहीं होता है. इस कारण वह रेलवे गुमटी बंद होने के बावजूद बगल के रास्ते से गुमटी पार कर थर्ड लाइन के पास खड़े थे. मानपुर की ओर से ट्रेन आता देख उन्हें इस बात की आशंका नहीं हुई कि पैसेंजर ट्रेन थर्ड लाइन से आ रही है. ट्रेन नजदीक आयी, तो थर्ड लाइन पर ट्रेन आने का अनुभव हुआ. ट्रेन को करीब देख कर व्यवसायी की पत्नी अपने बच्चों के साथ बाइक से कूद गयी. इससे पत्नी को हल्की चोटें आयीं. लेकिन, दोनों बच्चों के सिर फूट गये. इसी बीच बाइक समेत व्यवसायी इंजन की चपेट में आ गये.
बागेश्वरी गुमटी पर बनी रही जाम की स्थिति : हादसे के बाद बागेश्वरी गुमटी के पास आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर जम कर हंगामा किया. इसी बीच सियालदह से नयी दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस पहुंची. दुरंताे एक्सप्रेस के ड्राइवर को घटना की भनक मिल चुकी थी. वह ट्रेन को धीमी गति में लेकर आ रहा था. लेकिन, रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ देख ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. हंगामे से दुरंतो एक्सप्रेस 12 मिनट तक रुकी रही.