21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकों की टक्कर, दो लोग घायल

बाइकों की टक्कर, दो लोग घायलशेरघाटी. विशुनपुरा गांव के पास शेरघाटी-चेरकी रोड पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों की पहचान रतनपुरा निवासी छोटू यादव व संतोष यादव के रूप में […]

बाइकों की टक्कर, दो लोग घायलशेरघाटी. विशुनपुरा गांव के पास शेरघाटी-चेरकी रोड पर शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों की पहचान रतनपुरा निवासी छोटू यादव व संतोष यादव के रूप में हुई है. महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तारशेरघाटी. शनिवार को आमस थाने की पुलिस ने सुग्गी गांव से अवैध महुआ शराब के साथ संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार संतोष चौधरी पहले भी शराब के अवैध कारोबार के आरोप में पकड़ा जा चुका है. गिरफ्तार आरोपित भेजे गये जेलशेरघाटी. अवैध रूप से महुआ की बिक्री के आरोप में पकड़े गये नीमा निवासी अमरेंद्र साव व तेतरिया गांव के संजय यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया. यह जानकारी शेरघाटी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने दी.करेंट लगने से बच्ची की मौतशेरघाटी. आमस के चंडीस्थान में करेंट से 12 वर्षीय पूजा कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घर के बाहर काम करने के दौरान पूजा बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी. ओम यूरोलॉजी केयर क्लिनिक का उद्घाटन फोटो-क्लिनिक उद्घाटन करते अतिथि. शेरघाटी. गोलाबाजार रोड में राम मंदिर के पास कोयरीटोला में शनिवार को ओम यूरोलॉजी केयर क्लिनिक का उद्घाटन डॉ सलीम खान ने किया. इस दौरान कंसल्टेंट यूरो सर्जन व एंड्रोलॉजिस्ट डॉ वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि क्लिनिक में पेशाब से जुड़े हर रोगों का इलाज किया जायेगा. इस मौके पर शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार, शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदीप कुंडू, डॉ सैयद रजाउल्लाह, डॉ अमित कुमार, प्रमोद वर्मा, शंभु सिंह, शैलेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें