धनतेरस पर सजा इलेक्ट्रॉनिक व लाइट बाजार कंपनियां दे रही लुभावने ऑफर फोटो- रोहित कुमार 1,2,3,4संवाददाता, गयायों तो धनतेरस के मौके पर धातु की वस्तुएं खरीदने की ही प्रथा रही है. लेकिन विगत कुछ वर्षों में टीवी, फ्रिज, जूसर-मिक्सर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का भी चलन बढ़ा है. इस मौसम में जब कुछ खरीदना होता है, तो लोग यही कहते हैं कि धनतेरस के मौके पर ले लेंगे. यही कारण भी है कि धनतेरस के ठीक पहले इलेक्ट्रॉनिक बाजार गरम हो जाता है. गया का बाजार भी इससे अलग नहीं है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां भी आगे आ रही हैं. लुभावने ऑफर के साथ लोकल एजेंसियां अपने स्तर पर भी ऑफर दे रही हैं. ताज डीजे की मांग बढ़ीलाइट का कारोबार करनेवाले व्यवसायियों का कहना है कि दीपावली के मौके पर चाइनीज लाइट की डिमांड ज्यादा है. इसमें ताज डीजे सबको पसंद आ रहा है. गया के बाजार में यह पटना से मंगाया गया है. व्यवसायी मनीष कुमार ने बताया कि इसकी बिक्री सबसे ज्यादा है. अब तक 20 पीस बेच दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल चकरी मी मांग थी, तो इस बार ताज डीजे की. 80 लाख तक का होगा बिजनेस व्यवसायी अमित कुमार, मनीष कुमार, राधामोहन प्रसाद व अन्य व्यवसायियों ने बताया कि दीपावली के मौके पर इस बार चाइनीज लाइटों का 80 लाख का कारोबार होगा. पिछले साल 60 लाख का कारोबार हुआ था. उन्होंने बताया कि अब तक दो लाख की बिक्री हो चुकी है. एक नजर रेट परताज डीजे 70-320 रुपयेचकरी 50-100 रुपयेसाधारण चाइनीज लाइट 14-100 रुपयेरंगीन चाइनीज लाइट 40-220 रुपये
BREAKING NEWS
धनतेरस पर सजा इलेक्ट्रॉनिक व लाइट बाजार
धनतेरस पर सजा इलेक्ट्रॉनिक व लाइट बाजार कंपनियां दे रही लुभावने ऑफर फोटो- रोहित कुमार 1,2,3,4संवाददाता, गयायों तो धनतेरस के मौके पर धातु की वस्तुएं खरीदने की ही प्रथा रही है. लेकिन विगत कुछ वर्षों में टीवी, फ्रिज, जूसर-मिक्सर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का भी चलन बढ़ा है. इस मौसम में जब कुछ खरीदना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement