बोधगया: मगध विश्वविद्यालय थाने के मोरा-मर्दाना गांव निवासी जदयू नेता अमजद हसन के घर पर उनके बराहील (घर व जमीन की रखवाली करनेवाला) 55 वर्षीय नसरूल्ला खां की गला काट कर अपराधियों ने रविवार की रात की हत्या कर दी. मृतक आमस के कोरमथू गांव का था. सूचना मिलते ही मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने के पहले ही सैकड़ों लोग वहां जुट गये.
ये घटना के मामले में विरोध जताना चाह रहे थे. लेकिन, श्री हसन ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और शव को पुलिस के हवाले करने की बात गांववालों को कही. पुलिस रात में ही शव को थाने ले आयी. सोमवार की सुबह जदयू नेता ने मगध विश्वविद्यालय थाने के मोरा-मर्दाना गांव के रहनेवाले मोहम्मद शेरू खान, मोहम्मद सोनू खान, मोहम्मद सिकंदर खान, अशफ खान व अजगर खान की पत्नी अजमेरी खातून व दामाद कलाम खान के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि घटना के वक्त नसरूल्ला घर के बाहर बरामदे में रोटी पका रहा था. अमजद हसन ने मामला दर्ज कराया है. इधर, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि भूमि विवाद में हत्या हुई है. इसकी जांच करने का निर्देश डीएसपी सतीश कुमार व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण को दिया गया है. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.