21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में बंद रहा परैया बाजार

परैया. पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या के विरोध में रविवार को परैया बाजार बंद रहा. सभी पत्रकार की हत्या से स्तब्ध हैं. व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. व्यवसायी प्रमोद कुमार, ब्रजेश भदानी, संजय कुमार व अन्य ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे […]

परैया. पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या के विरोध में रविवार को परैया बाजार बंद रहा. सभी पत्रकार की हत्या से स्तब्ध हैं. व्यवसायियों ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. व्यवसायी प्रमोद कुमार, ब्रजेश भदानी, संजय कुमार व अन्य ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.

कई लोगाें ने तो उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है. निवर्तमान विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने स्व पांडेय के घर पहंुचे और कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने परिवारवालों के लिए सरकार से हर संभव मदद की मांग की. भाजपा नेता अनिल शर्मा, आनंदी शर्मा व चनारिक मांझी ने भी उनके घर का दौरा किया और इस घटना पर दु:ख जताया.

परिजनों से मिला शिष्टमंडल
परैया. परैया के पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या पर प्रेस परिषद् अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वावधान में रविवार को पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली गयी. पत्रकारों की टीम ने सरकार से मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की है. इसके पहले परैया में पत्रकारों ने शोकसभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

मुआवजा देने की मांग
गया. पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के सदस्यों ने निंदा की. सदस्यों ने बैठक कर मुआवजे की मांग की है. आजाद पार्क में रविवार को बैठक कर यूनियन के सदस्यों ने प्रशासन से 25 लाख मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, उनके बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ाई की व्यवस्था करने व चौबीस घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. बैठक में दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार तिवारी, सचिव संजय कुमार उर्फ नंदू, कोषाध्यक्ष श्याम किशोर, अजय कुमार, पंकज कुमार, जय प्रकाश, भोला सरकार व दिनेश कुमार मौजूद रहे. इधर, स्वतंत्र पत्रकार महेंद्र गुप्ता ने पत्रकार की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

‘पत्रकारों की सुरक्षा में चूक’
वजीरगंज. राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पटना उच्च न्यालय के अधिवक्ता आनंद भारती ने परैया निवासी पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा में चूक हो रही है. श्री भारती ने पत्रकारों को सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस करने की मांग की है. उन्होंने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद लोहानी, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद शर्मा, बच्चू प्रसाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह, माकपा नेता शंभुशरण शर्मा, भाकपा नेता राजकुमार शर्मा आदि ने भी हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

गुरुआ में शोकसभा आयोजित
गुरुआ. बाजार में रविवार को पत्रकारों की एक बैठक की गयी. इसमें पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या की निंदा की गयी और दु:ख व्यक्त किया गया. सभी ने एक सुर में हत्यारों की गिरफ्तार व कार्रवाई की मांग की.

जाहिर की नाराजगी
खिजरसराय. पत्रकारों ने बैठक कर परैया में पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या की निंदा की. साथ ही, प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. इस मामले में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों को स्वच्छ माहौल मिलना चाहिए.

मौत पर जताया दु:ख
टिकारी. प्रखंड में भी पत्रकार मिथिलेश पांडेय को घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर देने की घटना की तीव्र निंदा की गयी. साथ ही, गांधीवादी विचारक व कांग्रेस नेता स्वर्गीय प्रसाद सिंह के निधन पर रिकाबगंज में शोकसभा की गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि स्वर्गीय श्री सिंह एक कुशल वक्ता व कांग्रेस के समर्पित नेता थे. शोकसभा की अध्यक्षता प्रो मुद्रिका प्रसाद नायक ने की.

हत्यारों की हो गिरफ्तारी
बाराचट्टी. परैया थाना क्षेत्र के पंडितबिगहा गांव में शनिवार की शाम पत्रकार मिथिलेश पांडेय की हत्या पर बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना प्रकट की. सभी ने एकस्वर में हत्या की निंदा की और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें