मानपुर: गया शहर के पास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित सिद्धार्थपुरी कॉलोनी के रोड नंबर-एक में बुधवार की रात किशोरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में एक लड़के की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एक अन्य लड़के को पेट में गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. मृतक किशोर खिजरसराय थाना क्षेत्र की नैली पंचायत के मखदुमपुर गांव के निवासी निर्भय सिंह का बेटा आलोक कुमार था.
जगजीवन कॉलेज में इंटर का था छात्र : वह सिद्धार्थपुरी कॉलोनी के रोड नंबर-एक में स्थित कुजूर निवास में किराये के मकान में रहता था. जगजीवन कॉलेज में इंटर का छात्र था. घायल युवक की पहचान सिद्धार्थपुरी कॉलोनी में रहनेवाले अमर सिंह के बेटे वंदन कुमार के रूप में की गयी है. वह स्नातक का छात्र है. रात में ही उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
बुधवार की देर रात जिलाधिकारी के आदेश पर मगध मेडिकल कॉलेज में मृतक आलोक के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार, आलोक व वंदन दोस्त थे. बुधवार की रात दोनों सिद्धार्थपुरी कॉलोनी के रोड नंबर एक के पास मोड़ से गुजर रहे थे. इस बीच, एक मोटरसाइकिल से दो युवक आये और उन दोनों को गालियां देते हुए गोलियां चलायीं. एक गोली आलोक कुमार के सिर में लगी व दूसरी वंदन के पेट में. इसके बाद हमलावर भाग गये.
गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों घायलों से बयान लिया. बाद में आलोक की मौत हो गयी. घायल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले के रहनेवाले मुन्ना यादव के बेटे कुंदन कुमार व ललन यादव के बेटे राजेश कुमार
को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि ये दोनों इस कांड के नामजद आरोपित हैं. इसी मामले में अतरी थाने दौलतपुर गांव के रहनेवाले वीरेंद्र ठाकुर के बेटे श्लोक कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इनके ठिकानों पर छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मोबाइल में लगे सिम का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि कम उम्र के लड़कों के बीच आपसी वर्चस्व के कारण दोनों को गोली मारी गयी.