गया: लक्ष्मणपुर-बाथे नरसंहार कांड में हाइकोर्ट द्वारा अभियुक्तों की रिहाई करने पर भाकपा-माओवादी ने 25 अक्तूबर को बंद की घोषणा की है.
भाकपा-माओवादी संगठन के बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ के रीजनल कमेटी के प्रवक्ता मानस ने मंगलवार को ‘प्रभात खबर’ को बताया कि बाथे नरसंहार कांड के अभियुक्तों को शासक व सामंती वर्ग द्वारा न्यायालय से रिहाई करायी गयी है. इस न्याय की कड़ी निंदा व भर्त्सना करते हैं.
इसके विरोध में 25 अक्तूबर को 24 घंटे के लिए बिहार बंद का आह्वान बिहार, झारखंड, उतरी छत्तीसगढ़ के रीजनल कमेटी द्वारा किया गया है. इस बंदी से दवा दुकान, अस्पताल, प्रेस, एंबुलेंस वाहन, डेयरी फार्म व पानी के टैंकर सहित अन्य को मुक्त रखा गया है. उन्होंने बंद का सफल बनाने की अपीलकी है.