21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे बांटने की सूचना पर परेशान रहा प्रशासन

मानपुर: मानपुर प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव में मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीदने की सूचना पर प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर पुलिस के वरीय व कनीय अधिकारी हड़कंप मच गया. सूचना की सत्यता पता लगाने में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जुट गये. दो-तीन घंटों में पूरा मामला साफ हो गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने […]

मानपुर: मानपुर प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव में मतदाताओं को पैसे देकर वोट खरीदने की सूचना पर प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर पुलिस के वरीय व कनीय अधिकारी हड़कंप मच गया. सूचना की सत्यता पता लगाने में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जुट गये. दो-तीन घंटों में पूरा मामला साफ हो गया.

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर से फोन कर किसी राजीव कुमार कन्हैया ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीआइजी को सूचना दी कि तेतरिया गांव में एक वाहन से पहुंचे कुछ लोग मतदाताओं में पैसे बांट रहे हैं.

डीआइजी ने इसकी सूचना एसएसपी मनु महाराज को दी और मोबाइल नंबर व सूचना की सत्यता पता लगाने को कहा. एसएसपी ने जब उक्त मोबाइल नंबर पर फोन किया, तो वह वजीरगंज के निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का निकाला. एसएसपी ने पैसा बांटने की जानकारी वीरेंद्र सिंह से लेनी चाही, तो उन्होंने यह कहा कि मानपुर के किसी गांव में वोटरों में पैसा बांटा जा रहा है. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच करने मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह व मानपुर बीडीओ उषा कुमारी तेतरिया गांव पहुंचे, लेकिन पैसा बांटने का मामला सामने नहीं आया.

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष व बीडीओ ने बताया कि तेतरिया में पैसे बांटने का मामला सामने नहीं आया. गांव के महादलित लोगों का बयान लिया गया और प्रमाण के तौर पर इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.

वहीं, भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया ने बताया कि वजीरगंज के निवर्तमान विधायक के मोबाइल नंबर से फोन कर इस तरह की अशोभनीय हरकत करना सरासर गलत है. इस तरह के कार्य से जनता के बीच गलत मैसेज जाता है. विधायक काफी मर्यादित पद है. इस पद की गरिमा बचाये रखना चाहिए.

इधर, क्षेत्र में चर्चा है कि वजीरगंज के निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के नाम पर इस तरह की अफवाह फैलाये जाने के पीछे कोई साजिश हो भी सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें