21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

……बस सब बढ़िया से हो जाये

……बस सब बढ़िया से हो जाये फोटो – संवाददाता, गया गुरुवार को मतदान कराने निकले हर कर्मचारी बोल रहे थे, बस सब बढ़िया से हो जाये. चुनाव कराने आमस जा रहे महेश प्रसाद ने कहा, काम करना है, उसी के लिए हैं हम. बस सब अच्छे से हो जाये. कुछ ऐसे ही विचार थे इमामगंज […]

……बस सब बढ़िया से हो जाये फोटो – संवाददाता, गया गुरुवार को मतदान कराने निकले हर कर्मचारी बोल रहे थे, बस सब बढ़िया से हो जाये. चुनाव कराने आमस जा रहे महेश प्रसाद ने कहा, काम करना है, उसी के लिए हैं हम. बस सब अच्छे से हो जाये. कुछ ऐसे ही विचार थे इमामगंज जा रहे बैंकर रवींद्र कुमार सिन्हा, जिला उद्योग केंद्र के कर्मचारी विकास कुमार और पटना से आये सब इंस्पेक्टर शिव कुमार का. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराने जाने पर प्रतिक्रिया तो इन लोगों ने नहीं दी. बस कहा कि मतदान बेहतर कराना है, यहीं उद्देश्य है. शुक्रवार को गया कॉलेज और अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से मतदानकर्मियों को इवीएम उपलब्ध करायी गयीं. गया कॉलेज में शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, गया, अतरी, वजीरगंज और अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज से टिकारी, बेलागंज और गुरुआ विधानसभा के लिए इीवीएम उपलब्ध करायी गयीं. राष्ट्रगान गाकर रवाना हुए मतदानकर्मीमतदान के लिए रवाना होने से पहले तमाम मतदानकर्मियों ने राष्ट्र गान गाकर, चुनाव को हर हाल में बेहतर तरीके से पूरा कराने का संकल्प लिया. डीएम संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज भी गया कॉलेज और अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने तमाम मतदानकर्मियों को जरूरी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ चुनाव कराने के लिए सतर्कता बरतें. इवीएम में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो तुरंत सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी या निर्वाची पदाधिकारी को सूचना दें और उनके पास मौजूद रिजर्व इवीएम ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें