कई कद्दावर नेताआें की प्रतिष्ठा दावं परचुनाव. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में आज पड़ेंगे वोट124 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में होगी कैदचुनावी समर में 110 पुरुष व 14 महिला उम्मीदवार मुख्य संवाददाता, गयाजिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्राें के 26,82,120 मतदाता शुक्रवार काे 124 उम्मीदवाराें के भाग्य का फैसला करने के लिए इवीएम का बटन दबायेंगे. कुल उम्मीदवाराें में 110 पुरुष व 14 महिलाएं चुनावी समर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है. हालांकि, उनके इवीएम में बंद भाग्य का पिटारा आठ नवंबर काे मतगणना के बाद ही खुलेगा. तब तक उनके दिलों की धड़कनें तेज रहेंगी. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्राें में इवीएम से होनेवाले मतदान के लिए 3165 बीयू (बैलेट यूनिट) व 2937 सीयू (कंट्रोल यूनिट) लगाये गये हैं. वहीं, रिजर्व में 637 बीयू व 591 सीयू इवीएम हैं. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 16 उम्मीदवार गया शहरी विधानसभा क्षेत्र में व सबसे कम सात प्रत्याशी इमामगंज (अजा) विधानसभा क्षेत्र में हैं. 328 मतदान केंद्राें वाला सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र टिकारी व 228 मतदान केंद्राेंवाला गया शहर सबसे छाेटा विधानसभा क्षेत्र है. गाैरतलब है कि 13 उम्मीदवार व एक नाेटा काे लेकर इवीएम में 14 बटन ही है. ऐसे में बाेधगया अतरी व गया शहरी विधानसभा क्षेत्र में दाे-दाे इवीएम की जरूरत हाेगी. वहीं, गुरुआ, इमामगंज, शेरघाटी, टिकारी, बेलागंज व वजीरगंज में 12-12 मतदाता व बाराचट्टी में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जहां एक इवीएम से काम चल जायेगा. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्राें में कई कद्दावर प्रत्याशी खड़े हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दावं पर है. इनमें गया शहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व निवर्तमान विधायक डॉ प्रेम कुमार व जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल (निर्दलीय) चुनाव मैदान में हैं. वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह व निवर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह भाजपा की टिकट पर ही चुनाव मैदान में हैं. इसी सीट से गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र कुमार यादव उर्फ बच्चू यादव जन अधिकार पार्टी (लाेकतांत्रिक) के उम्मीदवार हैं. बेलागंज विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री सह निवर्तमान विधायक डॉ सुरेेंद्र प्रसाद यादव (राजद), टिकारी से पूर्व मंत्री सह निवर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार (हम), जदयू जिलाध्यक्ष सह कुजापी पंचायत के मुखिया अभय कुशवाहा (जदयू), गुरुआ से पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह (राजद), शेरघाटी से पूर्व मंत्री सह निवर्तमान विधायक विनाेद प्रसाद यादव (जदयू), जिला पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान जिला पार्षद मुकेश कुमार यादव उर्फ कृष्णा यादव (हम), इमामगंज से विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चाैधरी (जदयू) व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (हम), बाराचट्टी से पूर्व विधायक समता देवी (राजद) व जिला पर्षद की अध्यक्ष सुधा देवी (लाेजपा), बोधगया से निवर्तमान विधायक डॉ श्यामदेव पासवान (भाजपा) व पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत (राजद) उम्मीदवार हैं. कुमार सर्वजीत पूर्व सांसद राजेश कुमार के पुत्र हैं. वहीं, अतरी से पूर्व विधायक कुंती देवी (राजद), निवर्तमान विधायक कृष्णनंदन यादव जन अधिकार पार्टी (लाेकतांत्रिक) व लाेजपा के प्रदेश संगठन सचिव अरविंद कुमार सिंह लाेजपा की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए गुरुवार की रात तक प्रत्याशी डाेर-टू-डाेर मतदाताआें से संपर्क करने में व्यस्त दिखे.
BREAKING NEWS
कई कद्दावर नेताओं की प्रतष्ठिा दावं पर
कई कद्दावर नेताआें की प्रतिष्ठा दावं परचुनाव. जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में आज पड़ेंगे वोट124 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में होगी कैदचुनावी समर में 110 पुरुष व 14 महिला उम्मीदवार मुख्य संवाददाता, गयाजिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्राें के 26,82,120 मतदाता शुक्रवार काे 124 उम्मीदवाराें के भाग्य का फैसला करने के लिए इवीएम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement